डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म (Hindu Tradition) में सभी छोटी-छोटी चीजों का बहुत अधिक महत्व होता है. यहां तक की हिंदू धर्म में रंगों से जुड़ी भी कई मान्यताएं (Colour Related Beliefs) हैं. रंगों को ग्रहों से जोड़कर देखा जाता हैं. प्रत्येक ग्रह का किसी न किसी रंग से संबंध होता है. हरे रंग को बुध ग्रह से और पीले रंग को गुरु ग्रह से संबंधित माना जाता है. हिंदू धर्म (Hindu Tradition) में कई रंगों को शुभ माना जाता है जबकि कई रंगों को अशुभ (Black Colour Related Beliefs) माना जाता है. शुभ रंग शुभता का प्रतीक होते हैं तो वहीं अशुभ रंग निगेटिविटी का प्रतीक माने जाते हैं. पूजा पाठ के दौरान लाल, पीले रंग को शुभ माना जाता है जबकि काले रंग को अशुभ (Black Colour Related Beliefs)  माना जाता है. आज हम आपको काले रंग से जुड़ी मान्यताओं और परंपराओं (Black Colour Related Beliefs) के बारे में बताते हैं.

शादी में नहीं पहने जाते काले कपड़े (Black Colour Related Beliefs)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काले रंग को अशुभ माना जाता है इसलिए विवाह के शुभ अवसर पर काला रंग नहीं पहना जाता है. विवाह पर शुभ लाल रंग के कपड़े पहने जाते हैं. काले रंग को अशुभता का प्रतीक माना जाता है. 

यह भी पढ़ें - Shaniwar Upay: शनि प्रकोप से हैं परेशान तो शनिवार को करे ये अचूक उपाय, दूर होगा साढ़ेसाती का कष्ट

बच्चों को नजर से बचाने के लिए लगाते हैं काला टीका (Black Colour Related Beliefs)
काले रंग को ऊष्मा का अवशोषक माना जाता है. यहीं वजह है कि बच्चों को नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाया जाता है. दरअसल, काला टीकी लगाने या काला धागा बांधने से बाहरी नकारात्मक ऊर्जा यह अवशोषित कर लेता है और बच्चा बुरी नजर से बचा रहता है. 

गर्भावस्था के दौरान महिलां बांधती है काला धागा (Black Colour Related Beliefs)
महिलाएं गर्भावस्था के दौरान अपने बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए कमर पर काला धागा बांधती हैं. ऐसा करने से गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और माता की सेहत भी अच्छी रहती है.

शनि से संबंधित माना जाता है काला रंग (Black Colour Related Beliefs)
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, काले रंग को शनि ग्रह से संबंधित माना जाता है. काले रंग को दुख और निगेटिविटी का प्रतीक मानते हैं. कई समाज के लोग मृत्यू के अवसर पर काला रंग पहनते हैं इसलिए इस रंग को शुभ अवसरों पर नहीं पहना जाता है. 

यह भी पढ़ें - Abhijit Muhurat: कार्य सफलता के लिए जरूरी है अभिजीत मुहूर्त, सप्ताह में केवल 1 दिन नहीं मिलता ये शुभ समय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Black clothes inauspicious in Marriage but auspicious for baby beliefs related kala rang in hindu tradition
Short Title
शादी में काले रंग के कपड़े होते हैं अशुभ, लेकिन बच्चों को लगाते हैं काला टीका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hindu Tradition
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

शादी में काले रंग के कपड़े होते हैं अशुभ, लेकिन बच्चों को क्यों लगाते हैं फिर काला टीका, जानें Black Colour से जुड़ी मान्यताएं