डीएनए हिंदी: Bhai Dooj Vishesh Yog, Shubh Muhurat aur Tilak Vidhi- इस साल दिवाली के तीन दिन बाद भैया दूज (Bhai Dooj) का त्योहार मनाया जा रहा है, वैसे तो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि पर भाई दूज का त्योहार होता है. इस साल दिवाली के दूसरे दिन ग्रहण का साया था इसलिए भाई दूज नहीं मनाया गया,भाई दूज की तिथि को लेकर कंफ्यूजन है लेकिन 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर दोनों दिन ये पर्व मनाया जाएगा. हालांकि गुरुवार को खास संयोग योग (Special Yog) बन रहा है. 

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक इस बार भाई दूज (Bhai Dooj 2022) वाले दिन यानी गुरुवार को दोपहर 12:10 बजे तक विशाखा नक्षत्र होगा, जिससे विशेष प्रवर्धन योग बनेगा. इसके बाद अनुराधा नक्षत्र आएगा, जिसमें आनंद योग बनेगा. ये दोनों विशेष योग भाई-बहनों के लिए मंगलाकर साबित होंगे. इस योग में त्योहार मनाए जाने से परिवार में समृद्धि,मधुरता और प्रेम में वृ्द्धि होगी.

यह भी पढ़ें- भाई दूज पर भाई के लिए बनाएं ये खास स्नैक्स, ये है रेसिपी 

कब है शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)

भाई दूज पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 12 मिनट से दोपहर 03 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
अवधि - 02 घंटे 14 मिनट
द्वितीया तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 26, 2022 को 02:42 पीएम 
द्वितीया तिथि समाप्त - अक्टूबर 27, 2022 को 12:45 पीएम 

कैसे करें थाली तैयार और तिलक की विधि 

भाई को पीढ़ी पर बैठाएं और दिशा देखकर तिलक करें, एक थाली में छोटा दीया, रोली टीका, थोड़ा चावल, नारियल, बताशा, मिठाई और कुछ पान के पत्ते होने चाहिए. बहन सबसे पहले अपने भाई के माथे पर टीका लगाती है, उसकी सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती है, बदले में भाई उसे उपहार, प्यार देता है. फिर भाई की आरती करके मंत्र उच्चारण करती है, अलग अलग जगहों पर अलग विधि से पूजा करने का विधान है 

यह भी पढ़ें- कब है भाई दूज, क्या है पूजा विधि, कैसे करें तिलक और क्या है इस साल संयोग

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bhai dooj date tilak asupicious time two hours when is bhai dooj shubh muhurat yog puja vidhi
Short Title
ये दो घंटे भाई को तिलक लगाने के लिए हैं शुभ, जानें आज और कल का मुहूर्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bhai dooj tilak shubh muhurat
Date updated
Date published
Home Title

Bhai Dooj: ये दो घंटे भाई को तिलक लगाने के लिए हैं शुभ, जानें आज और कल का मुहूर्त