डीएनए हिंदी: व्यक्ति को सफल होने के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि भाग्य का साथ भी चाहिए होता है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि व्यक्ति अपने आस-पास के सभी वास्तु (Vastu Tips) का सही से ध्यान रखें. घर बनाने को लेकर भी दशा व दिशाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है. यदि इनमें वास्तु दोष (Vastu Dosh) हो तो जीवन में कई समस्याएं और बाधाएं आती रहती हैं. यह घर की सुख-शांती को प्रभावित करती है. व्यक्ति की सफलता के पीछे वास्तु का विशेष योगदान होता है. सही वास्तु व्यक्ति को सफल बना देती है जबकि वास्तु दोषों (Vastu Tips For Money) के कारण व्यक्ति को बहुत सी परेशानियां होती हैं. वास्तु के अनुसार कई ऐसी आदते भी होती है जो तरक्की में बाधा डालती है और दरिद्रता और आर्थिक तंगी (Vastu Tips For Money) का कारण बनती हैं. तो चलिए इन खराब आदतों के बारे में जानते हैं जो तरक्की में बाधा उत्पन्न करती है.
इन बुरी आदतों से आज ही बना लें दूरी
- लोगों अपनी रोजमर्रा के जीवन में कई काम करते हैं. इनमें से कई काम ऐसे होते हैं जिनके दौरान लोग गलती करते हैं. इन गलतियों के कारण भी व्यक्ति को वास्तु दोषों का सामना करना पड़ सकता है.
- कई लोग बिस्तर पर बैठकर ही खाना खाते हैं. वास्तु में ऐसा करना अशुभ माना जाता है. बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. इस वजह से गरीबी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, इन नियमों के साथ पूजा-अर्चना करने से होगा लाभ
- बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से घर की सुख-शांती भी नष्ट हो जाती है. ऐसा करने से घर के सदस्यों पर कर्ज भी बढ़ जाता है.
- रात को खाना खाने के बाद रसोई की सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है. कई लोग रात को गंदे बर्तन सिंक में रखकर छोड़ देते हैं. ऐसे में मां अन्नपूर्णा नाराज होती है. अन्नपूर्णा मां के नाराज होने से घर में अन्न के भंडार पर असर पड़ता है और आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है.
- घर के मेन गेट से भगवान और देवी देवताओं का प्रवेश होता है. ऐसे में घर के दरवाजे पर कभी भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए. लक्ष्मी मां नाराज होकर चली जाती हैं.
- हिंदू धर्म और शास्त्रों में दान-दक्षिणा का विशेष महत्व बताया गया है. हालांकि कई ऐसी वस्तुएं है जिनका सूर्योस्त के बाद दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. आपको सूर्योस्त के बाद भूलकर भी दूध, दही, प्याज और नमक का दान नहीं करना चाहिए. इससे घर की लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इस कारण दरिद्रता आती है.
यह भी पढ़ें - Brahma Muhurat: ब्रह्म मुहूर्त को माना जाता है बेहद खास, ये खास कार्य करने से हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सफलता की राह में बाधा बनती हैं ये 4 बुरी आदतें, गरीबी का बनती हैं कारण