डीएनए हिंदीः वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सभी चीजों की दिशा और दशा के बारे में बताया गया है. इतना ही नहीं वास्तु में व्यक्ति से जुड़ी कई बातों के लिए भी नियम बताए गए हैं. व्यक्ति के सोने (Sleeping Direction) के लिए भी वास्तु के कई नियम हैं. वास्तु के मुताबिक सही दिशा में सोने (Vastu Tips For Sleeping Direction) से मानसिक और स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. जबकि गलत दिशा में सिर और पैर करके सोने से वास्तु दोष (Vastu Tips For Sleeping Direction) के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको सोने के लिए सही दिशा के बारे में बताने वाले हैं. ऐसा करने से आप वास्तु दोष (Vastu Dosh) से बच सकते हैं.
इस दिशा को मानते हैं मृत्यु शय्या की दिशा
हिंदू ज्योतिष के मुताबिक आराम करने और सोने के लिए भी दिशाओं क विशेष महत्व होता है. व्यक्ति को सोते समय सही दिशा के नियमों और सिद्धांत को अपनाना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार कभी भी उत्तर दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए. इस दिशा में केवल मृत व्यक्ति को सुलाया जाता है. इसे मृत्यु शय्या की दिशा कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि दक्षिण में पैर होने से आत्मा को शरीर त्यागने में आसानी होती है. इस दिशा में सिर करके व्यक्ति को भूलकर भी नहीं सोना चाहिए.
आंखें हो रही हैं खराब या आई फ्लू से हैं परेशान, सुबह-शाम करें चाक्षुषोपनिषद मंत्र का जाप
वैज्ञानिक कारणों से भी इस दिशा में सिर करके सोना होता है गलत
हिंदू धर्म शास्त्र के साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि से भी इस दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए. विज्ञान के अनुसार, उत्तर दिशा में सिर करके सोने से लगातार चुंबकीय धारा प्रवाहित होती है. इन चुंबकीय तरंगों का प्रभाव सिर में होता है ऐसे में मानसिक तनाव और सिर दर्द का सामना करना पड़ता है. इस कारण कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
वास्तु के अनुसार इस दिशा में सोना होता है अच्छा
सोने के लिए वास्तु में पूर्व दिशा को सबसे अच्छा माना जाता है. सोते समय हमेशा पूर्व दिशा में सिर करना चाहिए. इस दिशा में सूर्य का उदय होता है. इस दिशा में सिर करके सोने से सूर्य देव की कृपा से मानसिक और स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलते हैं. वास्तु के अनुसार पूर्व के साथ ही आप दक्षिण में सिर करके भी सो सकते हैं हालांकि उत्तर दिशा में भूलकर भी नहीं सोना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस दिशा में सिर करके सोने से लगता है वास्तु दोष, झेलनी पड़ती हैं परेशानियां