डीएनए हिंदी: (Dog Keeping Home Benefits) आज के समय में ज्यादातर घरों में लोग कुत्ता पालते हैं. कुछ लोग इसे अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए पालते हैं तो कुछ सुरक्षा के लिहाज से पालतू जानवर को अपने घर में रख्ते हैं. बहुत से लोगों को कुत्तों से प्यार होता है. इसकी वजह कुत्तों बेहद वफादार होना भी है. इतना ही नहीं वास्तु शास्त्र में भी घरों में कुत्ता पालना बेहद शुभ माना जाता है. यह घर में आने वाली नकारात्मकता से आपको बचाता ही है. राहु की दशा को भी आप से दूर रखता है. घर में कुत्ता पालने से और भी कई परेशानियां दूर होती हैं और लाभ मिलते हैं. आइए जानते हैं घर में कुत्ता पालने क्यों होता है लाभदायक

क्यों पालना चाहिए कुत्ता

-हिंदू धर्म से संंबंधित शास्त्रों में कुत्ते को भगवान भैरव का वाहन बताया गया है. मान्यता है कि कुत्ते को पालने और खाना खिलाने से आकस्मिक दुर्घटना का डर खत्म हो जाता है. यह बुरी आत्माओं को घर में प्रवेश नहीं करने देता. इसकी वजह कुत्तों में भूत प्रेत और आत्माओं को देखने की क्षमता होना है. 

Snake Dreams: सपने में सांप दिखाई देने की है ये वजह, देते हैं शुभ और अशुभ संकेत

-घर में कुत्ता पालने से सकारात्मकता आती है. साथ ही मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. घर में धन से जुड़ी परेशानियां भी खत्म हो जाती है. 

-कुत्तों को घर में पालने के साथ ही हर रोज खाना खिलाना से आने वाले संकट दूर हो जाते हैं, जिस घर में कुत्ते होते हैं. उन लोगों पर राहु ग्रह नहीं आती. यह राहु ग्रह के दोष को खत्म कर देता है. इसके लिए हर दिन कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए. 

-जो दंपत्ति पिछले काफी समय से निसंतान है और संतान पाने की कामना कर रहे हैं. उन्हें भी घर में कुत्ता पालने पर लाभ मिलता है. हर दनि कुत्ते को रोटी खिलाने से घर में जल्द ही किलकारियां गूंजती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
benefits of keeping dog at home astrology beliefs reduce rahu bad effects saves you money loss negative energy
Short Title
घर में कुत्ता पालने से कभी नहीं होती पैसे की कमी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
benefits of keeping dog at home
Date updated
Date published
Home Title

घर में कुत्ता पालने से कभी नहीं होती पैसे की कमी, राहु दोष खत्म होने से लेकर मिलते हैं ये 4 फायदे