डीएनए हिंदी: अक्सर अपने बड़े-बुजुर्गों को राम नाम (lord Ram) जपते हुए देखा होगा, कहा जाता है जो व्यक्ति सुबह की शुरूआत भगवान राम के नाम का स्मरण करते हुए करता है उसके जीवन में सकारात्मकता आती है. इतना ही नहीं राम नाम का जप देवता तक करते हैं, हनुमान जी इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. बजरंगबली (Lord Hanuman) के तो तन मन में राम रचे बसे हैं. इसके अलावा भगवान राम के नाम का जप शिव (LORD Shiva) जी भी करते हैं. 

मान्यता है लोग भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं वो अगर राम नाम का जप करें तो उन पर सदैव शिव की कृपा बनी रहती है, तो आइए जानते हैं राम नाम जपने के लाभ के बारे में. 

राम नाम जप के लाभ (Benefits Of Chanting Ram Naam)

अगर बीमारी से ग्रसित लोग रोज मन में राम नाम का जाप करते हैं तो इससे कुछ ही दिनों में वह निरोगी हो जाएंगे. दरअसल जब आप राम बोलते हैं तो पहला अक्षर 'रा' उच्चारित होता है जिसमें आपको पूरा मुख खुलता है जिससे सारे ब्रह्मांड की शक्ति शरीर के अंदर प्रवेश कर जाती है और जब हम 'म' अक्षर उच्चारित करते हैं तो मुख बंद हो जाता है. जिससे सारे ब्रह्मांड की अच्छी शक्तियां आपके शरीर में समाहित हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें - Surya Dev Mantra: इन 5 सूर्य मंत्रों के जाप से होगा भाग्योदय, मान-सम्मान से लेकर सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि 

108 बार 'अजपा' जप

इसके अलावा अगर सुबह शाम राम नाम का स्मरण करते हुए 108 बार 'अजपा' जप कर लिया जाए तो इससे जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. जप करते समय 'रा' बोलते हुए श्वास को पूरा खींचें और 'म' बोलते हुए श्वास को छोड़ें. इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा. दरअसल यह एक तरह की योग मुद्रा है.

नियमित रूप से जाप

अगर राम नाम का 'अजपा' जप 108 बार नियमित कर लिया जाए तो ब्लड प्रेशर, एंग्जाइटी की परेशानी से निजात मिल सकती है. ऐसे में इससे 3 महीने में बीपी कंट्रोल में आ जाएगा और एंग्जाइटी भी ठीक हो सकती है.

यह भी पढ़ें - Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाने से पहले जान लें नियम, नहीं तो रास्ते से होना पड़ेगा वापस

राम नाम जपने से मिलता है वैकुंठ

जो लोग मृत्यु शैय्या पर राम नाम का जाप करते हैं उन्हें वैकुंठ प्राप्त होता है. इसके अलावा राम नाम का चलते फिरते भी स्मरण कर सकते हैं. इससे भी आपको लाभ प्राप्त होगा. इससे मन मस्तिष्क में सकारात्मक विचार का संचार होता है. इसके अलावा बरगद के पत्ते पर केसर से राम का नाम लिखकर पर्स में रखने से धन की वृद्धि होती है. 

दूर होता है शनि दोष 

इसके अलावा राम नाम के जाप से शनि दोष भी दूर होता है. साथ ही भगवान राम के जप से मंगली दोष का भी असर कम होता है. ऐसे में आप राम नाम के जाप से सभी असंभव काम संभव में बदल सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
benefits of chanting ram naam control blood pressure get relief from anxiety ram naam japne ke fayde
Short Title
राम नाम जपने से दूर होती है एंग्जाइटी कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benefits Of Chanting Ram Naam
Caption

राम नाम जपने से दूर होती है एंग्जाइटी कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर

Date updated
Date published
Home Title

राम नाम जपने से दूर होती है एंग्जाइटी और कम होता है ब्लड प्रेशर, हर संकट का अंत इसमें है छुपा