Basant Panchami 2025 Wishes in Hindi: बसंत पंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन स्कूल, कॉलेजों और मंदिरों में मां सरस्वती की पूजा की जाती है. बसंत पंचमी (Basant Panchami 2025) को सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के नाम से भी जानते हैं. इस साल सरस्वती पूजा 2 फरवरी को मनाया जा रहा है. आप सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर अपने करीबियों को यहां से शुभकामना भेज सकते हैं. यहां हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं...
बसंत पंचमी पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश (Basant Panchami 2025 Wishes)
सरस्वती का आशीर्वाद मिले,
ज्ञान का सागर अपार मिले,
हर खुशी हजार मिले
Happy Basant Panchami 2025
सर्दी के जाते ही बसंत आए,
खुशियों का संग साथ लाए.
संगीत की हो मधुर धुन,
मां सरस्वती का आशीष आए
Happy Basant Panchami 2025
पीले-पीले सरसों के फूल,
पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए बसंत उमंग
Happy Basant Panchami 2025
बसंत पंचमी पर इस स्तोत्र का पाठ करते ही होगी मां सरस्वत की कृपा, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट
सरसों के फूल खिले चारों ओर,
मौसम ने ली अंगड़ाई
वीणा की धुन पर झूम उठा मन,
मां सरस्वती की आई बहार छाई
Happy Basant Panchami 2025
गूंजे वीणा का मधुर संगीत,
हर मन में भर जाए नई प्रीत
ज्ञान का उजियारा फैले,
हर दिल में नई उम्मीद
Happy Basant Panchami 2025
पीला रंग खुशियां लेकर आया अपार है
मां सरस्वती की पूजा से सजा ये त्यौहार है
Happy Basant Panchami 2025
आपकी जिंदगी में ज्ञान और सफलता की बौछार हो
मां सरस्वती के आशीर्वाद से तरक्की आपके द्वार हो
Happy Basant Panchami 2025
उमंग है दिल में और आंखों में है प्यार,
खुशियां लेकर आया बसंत पंचमी का त्यौहार.
सरवती पूजा का यह प्यारा सा त्यौहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार
Happy Basant Panchami 2025
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बसंत पंचमी हार्दिक की शुभकामनाएं
'फूलों की वर्षा, शरद की फुहार...' बसंत पंचमी पर यहां से भेजें करीबियों को शुभकामनाएं