इस बार बसंत पंचमी 14 फरवरी (Basant Panchami 2024) को रहेगी. अंग्रेजी कलेंडर के हिसाब से इस दिन वैलेंटाइन डे (Valentine Day) हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की युति से पंच दिव्य योग (Panch Divya Yog) बन रह हैं. ये योग बसंत पंचमी को और भी विशेष बना रहे हैं. इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा की जाती है. माता रानी बुद्धि और ज्ञान प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं. इस बार रेवती, अश्वनी नक्षत्र के साथ बसंत पंचमी का योग (Basant Panchami Yog) बन रहा है. इसके साथ ही शनि की राशि मकर में शुक्र और शुक्र, मंगल और बुध ग्रह की युति होने जा रही है. इससे त्रिग्रही योग बनेगा. वहीं मेष राशि में चंद्रमा और गुरु की युति में गजकेसरी योग बन रहा है. मकर राशि में मंगल और शुक्र की युति से धनशक्ति राजयोग बना रहा है. शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बनेगा.
मंगल ग्रह उच्च राशि में पहुंच जाएंगे. इससे रूचक योग बनेगा. यह योग पंचमहापुरुषों योग (Panch Mahapurush Yog) में से एक माना जाता है. बसंत पंचमी पर यह सभी योग एक साथ बनना बेहद और शुभ होगा. यह माता लक्ष्मी की विशेष कृपा दिलाएंगे. ग्रहों की युति और योग का सभी 12 राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. एक तीन राशि ऐसी हैं, जिनके लिए यह समय सुनहरे मौके की तरह होगा. इन राशियों का भाग्य चमक जाएगा. आइए जानते हैं किन राशियों के यह योग सबसे बेहतर होगा...
मेष राशि (Aries Zodiac Sign)
मेष राशि के जातकों के लिए दिव्य पंच योग (Panch Yog Benefits) बेहद लाभकारी सिद्ध होगा. मेष राशि वालों को नौकरी में नये अवसर प्राप्त होंगे. मेहनत के दोगुना फल मिलेगा, जो लोग करियर के लिए पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं, उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त हो सकती है. अपनी वाणी से हर किसी मन लुभा सकते हैं. घर में माता पिता से लेकर परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है. लंबे समय से रुके हुए सभी काम पूरे हो जाएंगे. इस समय में धन की आवक बढ़ेगी और शुभता रहेगी.
मिथुन राशि (Gemini Zodiac Sign)
मिथुन राशि के जातकों के लिए ग्रहों की स्थिति और महायोग लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. इन लोगों की पिछले समय से जीवनसाथी से चली आ रही अनबन खत्म होगी. व्यापार से लेकर नौकरी में खूब बढ़ोतरी होगी. बिजनेस में बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. इस समय में मां लक्ष्मी की पूरी कृपा रहेगी. ऐसे में धन धान्य में बढ़ोतरी हो सकती है. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.
मकर राशि (Capricorn Zodiac Sign)
मकर राशि के जातकों के लिए पंच योग बहुत ही फलदायक होगा. इस राशि के जातकों के लंबे समय से अटके काम बन जाएंगे. इसके साथ ही धन धान्य की बढ़ोतरी होगी. सेविंग भी खूब करेंगे. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. व्यापार भी अच्छा रहेगा. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों को धन लाभ हो सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बसंत पंचमी पर लक्ष्मी नारायण के साथ बन रहे ये पंच योग, इन राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा