हिंदू धर्म में बसंत पचंमी का एक अलग महत्व है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन को श्री पंचमी भी कहते हैं. बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती के साथ ही भगवान विष्णु और कामदेव की पूजा भी की जाती है. यह दिन हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आती है. इस साल बसंत पंचमी 2 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी. बसंत पंचमी के कुछ कार्य करना बेहद शुभ होता है. इन्हें करने से न सिर्फ व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा स्थान मिलता है. करियर में सफलता प्राप्त होती है. आइए जानते हैं बसंत पंचमी पर कौन से कार्य करने पर व्यक्ति को लाभ मिलता है.
बसंत पंचमी पर सुबह स्नान करने के बाद मां सरस्वती की पूजा करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन माता रानी की पूजा अर्चना करने के साथ ही उन्हें दूध की खीर, पीले रंग के मीठे चावल, फल, फूल और केसर की मिठाई का भोग लगाना चाहिए. इससे मां सरस्वती प्रसन्न होती है. व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियां खत्म होती हैं. व्यक्ति को बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है.
इन मंत्रों का करें जप
अगर आप स्टूडेंट हैं या फिर करिया में सफलता पाना चाहते हैं तो मां सरस्वती के नीचे दिए मंत्रों का जप कर लें. इससे आपको सफलता प्राप्त होगी. इन मंत्रों के जप से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं. भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं. उनके करियर में आ रही रुकावटों को दूर कर देती हैं.
इन मंत्रों का जप करें
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः
ॐ भूर्भुवः स्वः सरस्वती देव्यै इहागच्छ इह तिष्ठ
ॐ सरस्वत्यै नमः
ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः
इन चीजों का करें दान
बसंत पंचमी के दिन दान का बड़ा महत्व है. इस दिन दान करने से व्यक्ति को पुण्यों की प्राप्ति होती है. इस दिन शिक्षा से जड़ी चीजों का दान करना अति शुभ हाता है. जैसे जरूरत मंद बच्चों को पेंसिल, पेन, किताबें, नोटबुक और कपड़े आदि. बसंत पंचमी पर इन चीजों का दान शुभकारी होता है. व्यक्ति के रुके हुए काम बन जाते हैं. विद्या और करिया में उन्नति प्राप्त होती है.
भगवान विष्णु की करें पूजा
बसंत पंचमी पर माता सरस्वती के साथ ही भगवान विष्णु की पूजा का भी विधान है. इस दिन भवान विष्णु के प्रिय मंत्रों का जप करें. इसके अलावा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इसे जीवन में आ रही विपपए दूर हो जाती.
इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में आएंगे अच्छे बदलाव
शिक्षा और करियर के साथ ही इस दिन किया जाने वाला एक ऐसा उपाय भी है, जिससे पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आपको करना बस इतना है कि किसी सुहागिन महिला को सुहागा का सामान भेंट करना है। ऐसा करने से दांपत्य जीवन खुशहाल होता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बसंत पंचमी पर कर लिए ये 5 काम तो शिक्षा से लेकर करियर तक में मिलेगी सफलता