डीएनए हिंदीः मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) और वहां के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) काफी समय से चर्चाओं में हैं. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार के दिव्य दरबार और उनके पर्ची निकालकर समाधान करने के कारण भी वह बहुत ही प्रसिद्ध हुए हैं. अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के कई जगहों हनुमंत कथा कर चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर बजरंगबली की विशेष कृपा है.
अपनी इन्हीं दिव्य शक्तियों से वह भक्तों की समस्या का समाधान करते हैं. बाबा पर कई बार अंधविश्वार को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे हैं. हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के लाखों की संख्या में भक्त हैं. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में भी उनके भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं. आप भी बागेश्वर धाम बाबा के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आज हम आपको यहां पहुंचने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
हनुमान जी की कृपा के लिए करें इन चमत्कारिक मंत्रों का जाप, बजरंगबली लगाएंगे बेड़ा पार
कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham)
बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपूर जिले में स्थित है. बागेश्वर धाम में बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बालाजी का यह मंदिर खजुराहो पन्ना रोड के पास मौजूद गंज नाम के छोटे से कस्बे के पास करीब 35 किलोमीटर दूर है. आप यहां पर सड़क मार्ग, रेल और हवाई यात्रा कर पहुंच सकते हैं.
रेल, सड़क और हवाई यात्रा कर कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम
सड़क मार्ग से जाने के लिए आप बस या अपनी गाड़ी से यात्रा कर यहां पहुंच सकते हैं. यहां पर गढ़ा गांव में बालाजी का भव्य मंदिर मौजूद है जहां आप बाबा के दर्शन कर सकते हैं. ट्रेन से बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आपको मध्य प्रदेश, छत्तरपुर के लिए ट्रेन लेनी होगी. आपके यहां से खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए सीधी ट्रेन है तो आपके यहीं जाना चाहिए. यह बागेश्वार धाम से सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है. हवाई यात्रा कर आपको यहां के सबसे नजदीक के एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. आपको दिल्ली से यहां के लिए सीधी फ्लाइट मिल जाएगी. अगर आपको सीधी यहां की फ्लाइट न मिले तो आप ग्वालियर एयरपोर्ट तक यात्रा कर सकते हैं.
कितना होगा खर्च
अगर आप दिल्ली से बागेश्वर धाम की यात्रा कर रहे है तो आपको ट्रेन से स्लीपर क्लास में 320 और थर्ड एसी में 800 तक खर्च करना पड़ सकता है. वहां सड़क मार्ग से बस और अपनी कार से जाने के हिसाब से आपका खर्च बढ़ सकता है. बस से आप करीब 500 रुपए खर्च बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा कर जाने के लिए आपको अधिक खर्च करना पड़ेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bageshwar Dham जानें से पहले जान लें यात्रा की सभी जानकारी, यहां देखें किराया और जाने का सही रूट