डीएनए हिंदीः बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री कृष्ण शास्त्री बीते सोमवार, 2 अक्टूबर को काशी पहुंचे. वहां पर उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन व पूजन किया. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने काशी में मांस-मछली की दुकान को बंद करने की बात कही. इतना ही नहीं वह सनातन धर्म का विरोध करने वालों के खिलाफ भी बोले. साथ ही उन्होंने सनातन धर्म के लोगों से कहा कि वह बालाजी पर विश्वास रखें सनातन का विरोध करने वालों के दिन पूरे हो गए हैं.

मांस की दुकान बंद करने पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
उत्तर प्रदेश का वाराणसी काशी धार्मिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध है. यहां पर बाबा विश्वनाथ, कालभैरव और मां अन्नपूर्णा के मंदिर हैं. काशी में गली-गली में पौराणिर स्थल हैं. काशी वाराणसी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के बीच भी धार्मिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध है. यहां पर खुले में मांस की बिक्री को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गलत बताया है. उनका कहना है कि, काशी में खुले में मांस-मछली की बिक्री हो रही है जिसपर रोक लगनी चाहिए.

 

महीने की ये तारीखें आपके लिए हैं अशुभ, जन्म माह के अनुसार जान लें ये डेट   

बुझने वाला है सनातन विरोधियों का दीपक
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि जो लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं उन लोगों का अब दीपक बुझने वाला है. शास्त्री ने कहा कि, सभी बालाजी पर विश्वास रखें सनातन के विरोध करने वालों के दिन पूरे होने वाले हैं अब भारत एक हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा. बता दें कि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने काशी विश्वनाथ में पूजन किया और ललिता घाट पर बैठ गंगा पूजन किया.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री
बता दें कि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दिव्य दरबार को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. वह पर्ची निकालकर लोगों की समस्याओं का समाधान निकालते हैं. धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं. वह बालाजी का दिव्य दरबार लगाते हैं. यह दिव्य दरबार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में लगता है. यहां पर स्थित बागेश्वर धाम भक्तों के बीच खूब प्रसिद्ध है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
bageshwar dham Dhirendra Shastri visit kashi vishwanath and demand to stop meat shops in varanasi
Short Title
Dhirendra Shastri ने काशी में मांस की बिक्री पर रोक लगाने की भी उठाई मांग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dhirendra Krishna Shastri
Caption

Dhirendra Krishna Shastri

Date updated
Date published
Home Title

Dhirendra Shastri ने काशी में मांस की बिक्री पर रोक लगाने की भी उठाई मांग

Word Count
382