डीएनए हिंदी: कई लोगों को रातों में बुरे (Bad Dreams) सपने आते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता इसका मतलब क्या होता है. कई लोगों को सपने याद रह जाते हैं और कई लोग भूल जाते हैं. सपने याद रखना या भूल जाना यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन लगातार अगर आपको बुरे सपने या डरावने सपने आ रहे हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत नहीं है (Bad Luck) 

नुकसान (Side effects of Bad Dreams)

इसका मतलब आपकी सेहत पर इसका नुकसान पड़ सकता है या फिर आप किसी कारण की वजह से मानसिक रूप से बीमार महसूस कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Sawan का दूसरा सोमवार इसलिए है खास, जानिए क्या है संयोग

किसी बात का तनाव है या फिर कहीं किसी दवा की वजह से आपके साथ ऐसा हो रहा है. अगर आपको लगातार बुरे या डरावने सपने आ रहे हैं तो मतलब आप बीमार भी पड़ सकते हैं. 

उपाय (Apply these tips for good dreams)

 
रात को सोने से पहले ध्यान करके सोएं, हो सके तो एक लेटर लिखकर सोएं ताकि आपका मन भारी न रहे और आप हल्के होकर सो जाएं. आपको अच्छी नींद आएगी. 

शनि मंदिर में जाकर पांच शनिवार छाया का दान करें, मतलब दीया जलाकर अपना ही चेहरा उसमें देखें और उसका दान कर दें 

अपने सिर के आसपास 7 बार नारियल वार दें और उसे देव स्थान पर रख दें. 

यह भी पढ़ें- वास्तु टिप्स, सिरहाने न लेकर सोएं ये चीजें 

रात को कपूर जलाकर सोने से आपको अच्छी नींद आएगी, या फिर दीया जलाएं. इससे बुरी चीजें उसमें जलकर खत्म हो जाएगी. 

रात को एक कपड़े में फिटकरी बांधकर उसे रख दें, उससे बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे 
रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करके सोएं इससे आपको  डर नहीं लगेगा और नींद आएगी 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
bad dreams sign vastu tips to get rid from bad dreams
Short Title
Vastu Tips: बुरे सपने कहीं इन बातों का संकेत तो नहीं, ऐसे करें इन्हें दूर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bad dreams
Date updated
Date published
Home Title

Vastu Tips: बुरे सपने कहीं इन बातों के संकेत तो नहीं, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय