डीएनए हिंदी: अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश भर में लोग रामलला की चर्चा कर रहे हैं. हर जगह भगवान राम और रामायण की बात की जा रही है. हर कोई चाहता है कि उनके बच्चों में श्री राम और माता सीता जैसे गुण हो. इसके लिए आप बच्चों के रामायण से जुड़े भगवान श्री राम और सीता के नाम रख सकते हैं. इसका असर बच्चे के स्वभाव से लेकर उसके व्यक्तित्व पर जरूर पड़ता है. अगर आप भी बच्चों के भगवान राम और सीता से जुड़े नाम तलाश रहे हैं तो रामायण से जुड़ी इस बेबी नेम लिस्ट को देख सकते हैं. इसमें आपको आध्यात्मिक के साथ ही माॅर्डन और यूनिक नाम मिल जाएंगे. इनका अर्थ भी भगवान राम और सीता से जुड़ा होगा.
भगवान श्री राम से जुड़े ये हैं बेटों के नाम
राघव- यह नाम भगवान श्री राम का ही है. भगवान को राघव के नाम से पुकारा जाता है.
अवधेश- भगवान श्रीराम को भक्त अवधेश नाम से भी पुकारते हैं. इसका अर्थ अयोध्या के नरेश होता है.
अनिक्रत- इस नाम का अर्थ है बेहद समझदार और ऊंचे कुल का पुत्र, जिसके सभी गुण उच्च स्तर के हों.
शनय- इस नाम का अर्थ सदा शिव से है. हमेशा रहने वाला, जिसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता है. यह भगवान राम का भी एक नाम है.
अयांश- यह नाम माॅर्डन होने के साथ ही इसका अर्थ चमकदार और रोशनी की पहली किरण है.
पराक्ष- इस नाम अर्थ उज्जवल और चमकदार होता है. नाम का असर भी बच्चे के स्वभाव और भविष्य पर पड़ता है.
माता सीता से जुड़े हैं बेटियों के ये नाम
सिया- लड़कियों का यह नाम बहुत छोटा और आकर्षक है. इस नाम का अर्थ माता सीता, खूबसूरत महिला, सफेद देर्वा घास, चांदीन और मीठा से है.
भूमि- यह नाम माॅर्डन होने के साथ ही माता सीता से संबंधित है. देवी सीता का जन्म भूमि से हुआ था और अंत में वे भूमि के अंदर ही समा गई थी. इसलिए उन्हें भूमि भी कहा जाता था.
मैथिली- मिथिला के राजा नरेश के घर जन्म लेने की वजह से माता सीता को मैथिली के नाम से भी पुकारा जाता है.
मृणमयी- घर में जन्मी बच्ची का यह नाम रख सकते हैं. यह माॅर्डन होने के साथ ही माता सीता से संबंधित है. धरती से जन्मी और इसी में समाने वाली माता को मृणमयी कहा जाता है.
अयोनि- आज के बच्चों का यह नाम रख सकते हैं. यह छोटा होने के साथ ही माता सीता का नाम है. जिसक अर्थ है कि भक्तों के लिए इच्छानुसार प्रकट होने वाली माता सीता.
जानकी- यह नाम माता सीता का ही नाम है. उन्हें उनके पिता जनक के साथ जोड़कर माता जानकी भी कहा जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बच्चों में पाना चाहते हैं भगवान राम और सीता जैसे गुण तो रखें रामायण से जुड़े ये नाम