डीएनए हिंदीः बच्चों के नाम (Baby Names) से ही उसके धर्म, देश और संस्कृति की झलक मिलती है. ऐसे में लोग अपने बच्चों का नाम (Baby Names) अपनी संस्कृति से जुड़ा हुआ ही रखना पसंद करते हैं. लोग आजकल बच्चों के जन्म से पहले उनके लिए नाम (Baby Names) की खोज शुरू कर देते हैं. आप भी अपने या किसी करीबी के बच्चों के लिए नाम (Baby Names List) की खोज कर रहे हैं तो इन हिंदू संस्कृति के नामों में से चुन सकते हैं. बेटे-बेटी के इन सभी नामों (Baby Names) में से हिंदू वेदों और पुराणों से संबंध है. आप इस नाम की लिस्ट से अपनी पसंद का नाम (Baby Names) चुन सकते हैं.
वेद-पुराणों से जुड़े "अ" से शुरू नाम की इस लिस्ट से चुने अपने बच्चों के लिए नाम
- आरव
- अभिर
- आशमान
- अभिमन्यु
- आरुष
- आर्यन
- अमृत
- आलेख्य
- अगस्त्य
- अविघ्न
- अंगद
- अवलीन
- अविरल
- अनमोल
- अरिन
यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही
आप वेदों से संबंधित इन नामों को भी चुन सकते हैं.
देवांक, प्रहस्त, सागर, संस्कार, देवर्षि, मृगांक, मयूर लव, कुश, संचित, वीर, देव, ध्रुव, निर्वैर
बेटियों के लिए इस लिस्ट से चुने नाम
प्रणाली, मयूरी, अवनि, अरहा, आरोही, महिमा, मांडवी, फाल्गुनी, राशि, रूमा, ईशा, इप्सिता, इशिका, कैकशी, जानकी, काव्या, सृष्टितारा, वैदेही, त्रिशिरा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बच्चे को देना चाहते हैं वेदों-पुराणों से जुड़ा नाम, इस लिस्ट से चुनें बेटे-बेटी के संस्कारी नाम