डीएनए हिंदीः बाबा वेंगा ने साल 2022 (Baba Vanga 2022 Predictions) के लिए कई डरावही भविष्यवाणियां की थीं. बुल्गारिया के भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है. सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले से लेकर कोरोनी तक जैसी कई भविष्यवाणियां उनकी सच साबित हुई हैं. बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा ने साल 2022 में भारत के लिए भी कई भविष्यवाणी की थी और ये सच रही- आइए जानते हैं कि साल 2022 में बाबा वेंगा ने क्या भविष्यवाणी की थी.
कौन थे बाबा वेंगा
बुल्गारिया में बाबा वेंगा एक महिला फकीर थीं. 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी और उसके बाद से ही वह भविष्यवाणियां करने लगी थीं. वह शादीशुदा थी और उनकी मौत 11 अगस्त 1996 को हो गई थी लेकिन वह सन 5079 तक की भवष्यिवाणि कर चुकी हैं.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने साल 2020में घातक वायरस हमले से लेकर एलियन के हमले तक की भविष्यवाणी की थी. यही नहीं बाबा वेंगा ने टिड्डियों के हमले से लेकर भूखमरी तक के बारे में भी बताया था.
बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2021 में दुनिया में तापमान में कमी आएगी जिसकी वजह से टिड्डियों का प्रकोप बढ़ेगा, भोजन की तलाश में टिड्डियां भारत पर हमला करेंगी. इस हमले में फसलों को भारी नुकसान होगा. भारत में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और देश में भूखमरी पैदा होने की संभावना है.
जानिए कौन भविष्यवाणियां हुई हैं सच
बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2022 में कुछ देशों में पानी की कमी होगी. पुर्तगाल और इटली जैसे देशों ने लोगों को कम पानी इस्तेमाल करने को कहा भी है. बाबा वेंगा ने कहा था कि इस साल एशियाई देशों और ऑस्ट्रेलिया के कुछ इलाकों में बाढ़ आएगी. इसके अलावा भूकंप और सूनामी आने की भविष्यवाणी की थी. इस साल भारी बारिश और बाढ़ से ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर तबाही मची थी. बांग्लादेश, भारत के उत्तर-पूर्वी इलाके और थाईलैंड में भी लोगों को बाढ़ की मार झेलनी पड़ी है. आज यानी 9 दिसंबर को चक्रवात मैंडूस को लेकर आईएमडी ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों भारी बारिश बाबक वेंगा की बाते कर रहे सच साबित
बंगाल की दक्षिण.पश्चिम खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान श्मैंडूसश् आगे बढ़ रहा है. यह चेन्नई के पूर्व दक्षिण.पूर्वी में लगभग 480 किलोमीटर और करियाकल से 390 किलोमीटर दूर है. चक्रवात के कारण 9 दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी भारी हो सकती है. उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक तेज बारिश होने की संभावना है. निकटवर्ती दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. इससे लगता है कि बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणियां भी बिल्कुल सच सबाति हुई हैं.
Gemstone Benefits: नेम-फेम और नौकरी में चाहिए तरक्की तो सूर्य का ये रत्न पहन लें, कदम चूमेगी सफलता
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Year Ender 2022: बाबा वेंगा ने 2022 के लिए की थीं ये भविष्यवाणियां, सच होती बातें डरा रही हैं