डीएनए हिंदी: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी रह गया है. इसको देश के प्रधानमंत्री से लेकर जनता तक उत्साहित है. देशभर से अयोध्या में रामलला के लिए अलग अलग तरह के गिफ्ट भेजे जा रहे हैं. सोने चांदी से लेकर दीपक, घी अगरबत्ती समेत तमाम चीजें हैं, जो भगवान की प्रति अपना सर्पण दिखाती हैं. वहीं यहां आने वाले लोगों के लिए फ्री रसोई से लेकर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए एक कारोबारी ने गिफ्ट बांटने की तैयारी की है.
अयोध्या श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद और उसके अगले दिन तक एक कारोबारी ने महिलाओं को मुफ्त में चुड़ी बांटने की इच्छा जाहिर की थी. फिरोजाबार के चूड़ी कारोबारी ने यह काम भगवान श्रीराम के साथ ही माता सीता को प्रसन्न के लिए उद्देश्य से किया है. उन्होंने इसके लिए श्री राम मंदिर ट्रस्ट से अनुमति भी ले ली है, जिसके बाद चूड़ियों के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं. कारोबारी की तरफ से अयोध्या जी में महिलाओं की बांटी जाने वाली चूड़ियां ऐसे ही नहीं हैं. इन पर विशेष रूप का प्रिंट दिया गया है.
श्रीराम, माता सीता और हनुमान उकेरेंगे आकृतियां
चूड़ी कारोबारी ने अयोध्या में बांटने के लिए विशेष रूप से चूड़ियां और कंगन तैयार कराने शुरू कर दिये हैं. इन कंगन और चूड़ियों पर श्री राम, माता सीता और हनुमान जी आकृतियां उकेरी जाएंगी. इन्हें महिलाओं को मुफ्त में बांटा जाएगा. कारोबारी के अनुसार, उन्होंने यह संकल्प लिया था कि जब भी श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. तब वह अपनी तरफ से कुछ खास करेंगे. अब यह मौका आ गया है तो उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष रूप की चूड़ी बांटने की तैयारी कर ली है.
10000 पैकेट किये जा रहे तैयार
श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी की आकृतियों वाली चूड़ियों के 10 हजार पैकेज तैयार कराये जा रहे हैं. इन्हें श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवनी और इसके अगले दिन 23 जनवरी को समारोह स्थल पर स्टॉल लगाकर वितरीत किया जाएगा. इनका कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. प्रोग्राम में शामिल होन के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाली महिलाओं को चूड़ियों के पैकेट उपहार स्वरूप दिये जाएंगे. कारोबारी आनंद अग्रवाल ने इसकी अनुमति भी ले ली है.
कारसेवक रह चुके हैं कारोबारी
महिलाओं के लिए चूड़ी बांटने की तैयारी कर रहे कारोबारी आनंद अग्रवाल का श्रीराम मंदिर से खासा जुड़ाव है. वह मंदिर आंदोलन में शामिल रहे हैं. बताया जाता है कि उन्होंने खुद कारसेवक के रूप में सहभागिता की थी. उस दौरान वह दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भी रहे थे. अब जब मंदिर बनने से लेकर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का सपना साकार होने जा रहा है. तब वह बेहद प्रसन्न हैं.
हर पैकेट में होगी एक दर्जन चूड़ियां
अयोध्या कार्यक्रम स्थल पर चूड़ियों के 10 हजार पैकेट उपहार स्वरूप बांटे जाएंगे. इनमें एक पैकेट में एक दर्जन यानी 12 चूड़ियां होंगी. इन सभी पर भगवान श्री राम, माता सीता और हनुमान जी आकृतियां उकरी होंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 10 हजार महिलाओं को गिफ्ट की जाएगी ये चीज, ट्रस्ट की स्वीकृति के बाद तैयारी शुरू