अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ गई है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसी का देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई में रेफर किया गया है. यहां पर आचार्य को भर्ती कर उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, अयोध्या स्थिति श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही है. उनकी आयु 83 वर्ष है. सत्येंद्र दास सालों से भगवान श्रीराम की सेवा में लगे हैं. वह मंदिर के मुख्य पुजारी हैं. आचार्य सत्येंद्र दास बचपन से ही अयोध्या में रहे हैं. वह 32 सालों से रामलला मंदिर से जुड़े हुए हैं. वे 1992 में बाबरी विध्वंस से पहले से ही राम मंदिर में पूजा अर्चना करते आ रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत नासाज बनी हुई है. हाल ही तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में रेफर किया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है.
उप मुख्यमंत्री ने जाना हालचाल
अयोध्या के मुख्य पुजारी की तबीयत खराब होने का पता चलते ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रेजश पाठक ने फोन कर उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही डॉक्टरों की टीच को आचार्य का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रामलला के मुख्य पुजारी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में किया गया रेफर