रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में इस बार भव्य दीपोत्सव के आठवें संस्करण की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. राम पैडी से लेकर अयोध्या के अलग-अलग जगहों की साफ-सफाई और रंग रोगन का काम जोरों से चल रहा है. बता दें की राम मंदिर के लोकार्पण के बाद यह पहला दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav 2024) होगा. दीपोत्सव के इस खास मौके पर राम की पैडी (Ram Ki Paidi Or Ram Mandir) पर दीपक जलाने का रिकॉर्ड तोड़ा जाता है, इस साल ये आंकड़ा 20 लाख से ऊपर का है. इस दीपावली पर करीबन 26 लाख दिए जलाए जाएंगे. इसके अलावा भी आपको बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा...
दिखेगी त्रेता युग की झलक
बता दें कि इस बार संस्कृति विभाग कई बड़े सांस्कृतिक मंच सजाएगा, जहां आधुनिक तकनीक के सहारे त्रेता युग की झलक दिखायी जाएगी. इसके अलावा रामकथा पार्क में आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और गुप्तार घाट पर भी बड़े सांस्कृतिक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
होगा मेगा ड्रोन शो
इस बार प्रमुख आकर्षण अयोध्या का पहला ड्रोन शो होगा, जहां 500 ड्रोन के साथ 15 मिनट का शानदार प्रदर्शन दिखाया जाएगा. बता दें कि ये ड्रोन सरयू घाट और राम की पैड़ी के ऊपर आसमान में भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जी के साथ-साथ रामायण के प्रसिद्ध दृश्यों को दिखाएंगे, जो इस बार अयोध्या की दिवाली का प्रमुख आकर्षण बनेगा.
जलाए जाएंगे रिकॉर्ड-ब्रेकिंग दीपक
हर साल दीपोत्सव के खास मौके पर अयोध्या में रिकॉर्ड-ब्रेकिंग दीपक जलाए जाते हैं. इस बार अयोध्या भर में 2.5 मिलियन से अधिक दीपक जलाए जाएंगे. ये आंकड़ा एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेगा. बताते दें कि यहां आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान यहां पारंपरिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक प्रदर्शनी और आधुनिक आकर्षण का मिश्रण देखने को मिलेगा.
कलाकार पेश करेंगे रामकथा के प्रसंग
इसके अलावा अयोध्या के बड़ी देवकाली में भी एक मंच बनाया जाएगा और यहां कलाकार रामकथा के प्रसंगो को पेश करेंगे. वहीं हर साल की तरह सरयू किनारे नया घाट पर दीपोत्सव का सबसे बड़ा मंच होगा, जहां अतिथि आएंगे. इसके अलावा रामघाट, बिड़ला धर्मशाला, भरतकुंड, तुलसी उद्यान, भजन संध्या स्थल, नाका, हनुमानगढ़ी, बस अड्डा बाईपास और धर्मपथ में भी भी सांस्कृतिक मंच बनाए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ayodhya में भव्य दिपोत्सव की तैयार तेज, इस बार झाकियों में दिखेगी त्रेता युग की झलक, जानें और क्या होगा खास