डीएनए हिंदी: Astrology Tips Tantra Mantra Remedy अक्सर आपने अपने बड़े बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि रास्ते में अगर कहीं नींबू-मिर्ची, अंड़ा या काली गुड़िया दिखाई दे तो उससे बचकर चलें. क्योंकि इन चीजों पर पैर रखने से किसी बड़ी मुसीबत में फस सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जाता है कि इन चीजों पर तंत्र-मंत्र (Tantra-Mantra) करके सड़कों पर रख दिया जाता है. हालांकि कुछ लोग इसे नहीं मानते हैं, वहीं कुछ लोग हैं जो इसपर आज भी विश्वास रखते हैं. ये चीजें तंत्र-मंत्र की साधना में काम आते हैं, तंत्र-मंत्र करने वाले लोग इन चीजों पर टोटका (Totke) इत्यादि कर सड़क में या किसी चौराहे पर एख देते हैं.
ऐसे में जब भी किसी व्यक्ति का पैर इन चीजों पर पड़ता है, तो व्यक्ति किसी बड़ी मुसीबत में पड़ जाता है. आम भाषा में इसे टोना कहा जाता है. तो चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में जो अगर सड़क पर दिख जाए तो उससे बच कर निकलना चाहिए.
नींबू-मिर्ची (Nimbu-Mirchi)
तंत्र-मंत्र के अनेक उपायों में नींबू-मिर्ची का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा बुरी नजर से बचने और नजर उतारने के लिए भी नींबू-मिर्ची का इस्तेमाल होता है. नजर उतारने के बाद लोग इसे चौराहे पर फेंक देते हैं ताकि उनकी परेशानी किसी दूसरे के पास चली गई. इसलिए अगर आपको रास्ते में कहीं नींबू-मिर्ची दिखाई दे तो उससे बचकर निकलें.
यह भी पढ़ें- बच्चे को लग जाए किसी की बुरी नजर तो ऐसे उतारें, यह है सही तरीका
कटा हुआ नींबू (Chopped Lemon)
कई बार चौराहे पर हमें कटा हुआ नींबू भी दिख जाता है. जो कि तंत्र-मंत्र से संबंधित हो सकता है. इस नींबू पर कई चीजें लगी हुई होती हैं जैसे सिंदूर, पिन या लौंग. इस तरह के नींबू नजर उतारने के बाद चौराहों पर जान-बूझकर रखा जाता है. ताकि दूसरे लोग इसके संपर्क में आकर परेशान हों और उनकी परेशानी दूर हो जाए.
काली गुड़िया (Black Doll)
कई लोग अपने घरों के बाहर एक छोटी काली गुड़िया लटकाते हैं. इसके अलावा इस काली गुड़ियां का उपयोग तंत्र उपायों में भी किया जाता है. इसमें कोई बुरी शक्ति भी हो सकती है. जिसको छूने से व्यक्ति पर बुरी शक्ति का असर हो सकता है. इसलिए इससे बचकर निकलने में ही भलाई है.
यह भी पढ़ें- नए साल की शुरुआत में शनि बनाएंगे विपरीत राजयोग, इन 3 राशियों को होगा बड़ा फायदा
अंडा (Egg)
चौराहे पर सिंदूर लगा अंडा कोई साधारण अंडा नहीं होता बल्कि इसका उपयोग तंत्र-मंत्र में हो चुका होता है. लोग अपनी मुसीबतें कम करने के लिए इस तरह के तंत्र का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जब ये अंडा किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आता है तो इससे व्यक्ति पर बुरा असर हो सकता है. इसलिए अगर रास्ते में आपको कहीं अंडा दिखाई दे तो उससे बचकर निकलें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
रास्ते-चौराहे पर पड़ी मिलें ये चीजें तो निकलें जरा बच के, गलती से कर दिया टच तो बढ़ जाएगी मुसीबत