डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में देवी लक्ष्मी, मां पार्वती और मां सरस्वती को तीन प्रमुख देवियों के रूप में पूजा जाता है और इन तीनों  देवियों में माता लक्ष्मी को धन की देवी और माता सरस्वती को विद्या और ज्ञान की देवी रूप में पूजा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिन में कुछ समय ऐसा होता है जब जुबान पर माता लक्ष्मी (Astrology Secrets) का वास होता है. ऐसी मान्यता है कि जिस समय माता सरस्वती का जुबान पर वास होता है, उस समय जुबान से निकली हुई हर बात एकदम सच साबित होती है. इसलिए बड़े- बुजुर्ग कहा करते थे की हमेशा अच्छी और सच्ची बात ही बोलनी चाहिए, क्या पता कब जुबान पर मां सरस्वती (Devi Saraswati) विराजमान हो जाएं. साथ ही कभी किसी को बुरा भला भी नहीं कहना चाहिए. आज हम आपको बता रहे हैं कि जुबान पर माता लक्ष्मी का वास दिन में कब-कब होता है.

जुबान पर कब-कब बैठती हैं मां सरस्वती

बता दें कि शास्त्रों में दिन के हिस्सों को शुभ और अशुभ की श्रेणी में बांटा गया है. सुबह 3 बजे के बाद को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है और इस समय से नए दिन की शुरुआत होती है. इसके अलावा सुबह 3 बजकर 10 मिनटे से लेकर 3 बजकर 15 मिनट का समय सबसे शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस समय के अवधि के बीच में अगर मन में अच्छी बात बोली जाए या फिर मन में लाई जाए तो वह जरूर पूरी होती है. सुबह 3 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट के बीच मां सरस्वती के जुबान पर विराजमान होती हैं. मान्यता है इस दौरान बोली गई कोई भी बात जरूर सच होती है.

कछुए की अंगूठी धारण करने से पहले जान लें ये 5 नियम, अनदेखी करने पर बर्बाद हो सकता है जीवन

किसी के लिए ना कहें बुरा

इस समय किसी को भी बुरा भला ना कहें और ना ही कुछ ऐसा काम करें जिससे माता सरस्वती नाराज हों. देवी सरस्वती का आशीर्वाद पाना है तो किसी का अहित न सोचें. खासतौर से किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को इस शुभ मुहुर्त में उठकर देवी सरस्वती का ध्यान करना चाहिए. इससे देवी सरस्वती प्रसन्न होती हैं और हर मनोकामना पूरी करती हैं. इसके अलावा इस मुहूर्त में उठकर पढ़ाई करने से पढ़ी हुई बातें आसानी से याद होती हैं.

Garuda Purana: अच्छी पत्नी में होते हैं ये 5 गुण, संवार देती हैं पति का घर और संसार

इस मंत्र का करें जाप 

इस शुभ मुहूर्त में उठकर छात्रों को प्रतिदिन ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः, मां सरस्वती के इस लाभकारी मंत्र का जाप करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इससे बुद्धि में वृद्धि होती है और मानसिक विकास तेजी से होता है. इसलिए इस मंत्र का जाप सुबह इस शुभ मुहूर्त में उठकर जरूर करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
astrology secrets devi saraswati complete all wish on this time maa saraswati sit on the tongue at morning
Short Title
24 घंटे में इस समय जुबान पर रहता है देवी सरस्वती का वास
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
maa saraswati sit on the tongue
Caption

24 घंटे में इस समय जुबान पर रहता है देवी सरस्वती का वास

Date updated
Date published
Home Title

24 घंटे में इस समय जुबान पर रहता है देवी सरस्वती का वास, सच हो जाती है कही हर बात

Word Count
515