डीएनए हिंदी: ग्रहों की स्थिति और चाल समय समय पर बदलती रहती है. इसका असर राशियों पर पड़ता है. ग्रहों के चाल बदलने से कुछ लोगों कि बंद किस्मत चमक जाती है तो कुछ को नुकसान होने लगता है. ग्रहों के इसी परिवर्तन से त्रिकोण में राजयोग बनने जा रहा है. यह बदलाव 12 दिन बाद 17 जून की रात 10 48 बजे होगा. इसका पांच राशियों को भरपूर फायदा मिलेगा. इस राशि से जुड़े लोगों के दिन बदल जाएंगे. उनके सभी अटके काम बन सकते हैं. जीवन में आ रही किसी भी तरह की बाधाएं खत्म हो जाएगी.
इस दिन बनेगा राजयोग
12 दिन बाद 17 जून 2023 को रात 10 बजकर 48 मिनट पर शनिदेव कुभ राशि में वक्री हो जाएंगे. इस दौरान यह त्रिकोण राजयोग बन जाएगा. इस स्थिति के बाद पांच राशियों के लिए राजयोग बन जाएगा. यह भी कह सकते हैं उनका अच्छा समय शुरू हो जाएगा और भगवान की कृपा होगी.
इन राशियों का होगा राजयोग
Vastu Tips For Home: घर में मौजूद ये 5 चीजें बनती है बर्बादी का कारण, खाली कर देती हैं तिजोरी
मेष
शनिदेव के वक्री होने का शुभ प्रभाव मेष राशि वालों पर पड़ेगा. इस राशि के लिए यह राजयोग है, जिसमें किसी भी तरह की परेशानी खत्म हो जाएगी खासकर धन से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो इसका समाधान हो जाएगा. इसके साथ ही व्यापार में मुनाफा होगा, जो लोग बिजनेस करने का सोच रहे हैं. उनके लिए यह सबसे अच्छा समय है. इसके साथ करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं.
वृषभ
त्रिकोण राजयोग के बाद वृषभ राशि वालों की जिंदगी में बड़ा बदलाव हो सकता है. उनके लिए हुए ज्यादातर फैसले सही दिशा में होंगे. किसी कारोबार से लेकर कंपनी में काम करने की इच्छा पूर्ण होगी. साथ ही कार्यस्थल पर सम्मान मिलेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं.
मिथुन
शनि के कुंभ में वक्री होने का पूर्ण लाभ मिथुन राशि को भी मिलेगा. इस राशि के लोगों की प्रगति के प्रबल योग बन रहे हैं. शनिदेव की सीधा कृपा होगी. इसे आपको हर क्षेत्र में लाभ हो सकता है. साथ ही मिथुन राशि के जो लोग विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं. उनकी यह इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है. साथ धन भी मन मुताबिक मिला सकता है.
सिंह
सिंह राशि वालों के रुके हुए काम बनने लगेंगे. व्यापार में बड़ी तेजी आएगी. कोई बड़ी डील फाइनल होते ही पैसे की समस्या और घाटा सब खत्म हो जाएगा. भविष्य में निवेश का योग बन रहा है. इस राजयोग में आर्थिक उन्नति दिन दोगुनी रात चार गुनी रफ्तार से होगी.
मकर
इस राशि के लोगों की परेशानियां अब खत्म सकती है. त्रिकोण राजयोग में सभी चिंता और बाधाएं खत्म हो जाएगी. इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. इसे पैसे की तंगी कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी. जीवन में सुख और समृद्धि आएगी. निवेश का भरपूर लाभ मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
12 दिन बाद बनने जा रहा त्रिकोण राजयोग, इन 5 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, नहीं अटकेगा कोई काम