डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में प्रकृति से जुड़ी हर एक चीज की पूजा होती है, जिनमें पेड़ पौधे भी शामिल हैं. इनमें से तुलसी का पौधा, पीपल का वृक्ष, आंवला वृक्ष और केले का पेड़ प्रमुख है. आज हम आपको इन्हीं में से एक केले के पेड़ से जुड़ी कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपका भाग्य बदल जाएगा. शास्त्रों में केले के पेड़ का खास महत्व बताया गया है. यही वजह है कि कई तरह की पूजा में केले के पेड़ की भी पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार (Jyotish Upay) केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और इसके पत्तों और जड़ों में बृहस्पति देव वास करते हैं. ऐसे में केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और गुरू बृहस्पति का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा केले के पेड़ से जुड़े इन उपायों को करने से बड़ी से बड़ी समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं, इन खास उपायों के बारे में...
केले के पेड़ से जुड़े आसान उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में केले का पेड़ सही दिशा में लगा हो तो आपको जीवन में कभी भी दुख और दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होती है. इसके अलावा अगर केले के पेड़ से जुड़े कुछ उपाय करें, तो यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा. इसलिए आपको इन उपायों को जरूर अपनाना चाहिए.
विष्णु जी से जुड़े ये उपाय, सभी इच्छाएं होगी पूर्ण
आर्थिक समस्या होगी दूर
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, केले के पेड़ में गुरू बृहस्पति का वास माना जाता हैं. ऐसे में प्रत्येक बृहस्पति वार के दिन केले के पेड़ का पूजन करने से जीवन में आ रही आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि और खुशियां आती हैं. इसके अलावा नौकरी व व्यापार में तरक्की होती है और अटके हुए सारे काम पूरे होते हैं. ऐसे में अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो इन खास उपायों को जरूर अपनाएं.
घर में सुख समृद्धि लाएगा ये उपाय
वहीं अगर आप भी अपने घर में सुख-समृद्धि और धन दौलत की चाह रखते हैं तो इसके लिए घर में चुपचाप से केले के पेड़ की जड़ लाकर रख दें. इसके बाद इस जड़ को गंगाजल से धोकर इसपर पीले रंग का धागा बांध दें और केले इसे घर की तिजोरी या अपने धन स्थान पर रखें. मान्यता है कि माना इस उपाय को अगर बृहस्पति वार के दिन किया जाए तो ये ज्यादा लाभकारी सिद्ध होता है.
Janmashtami 2023: आज जन्माष्टमी पर भूलकर भी ना करें तुलसी से जुड़ी ये 5 गलतियां, लगेगा भयंकर पाप
इस उपाय से हर मनोकामना होगी पूरी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के दिन स्नानादि से निवृत्त होकर पीले रंग के वस्त्र धारण कर केले के पेड़ के पास जाकर अपनी मनोकामना कहें और इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखें की आपको कोई रोक-टोक ना करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और आपको भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किस्मत चमका देंगे केले के पेड़ से जुड़े ये उपाय, हर समस्या चुटकियों में होगी दूर