Vastu Tips Related To Water: धर्म शास्त्रों को बड़ा ही महत्वपूर्ण माना गया है. यह पंच तत्वों में से एक है. इसके बिना व्यक्ति का जीवित रहना भी संभव नहीं है. ठीक इसी तरह ज्योतिष शास्त्र में जल का विशेष महत्व है. यह बेहद पवित्र होता है. पूजा अर्चना से लेकर इससे पीने से कई समस्याओं को अंत हो जाता है.जल को घर में रखने मात्र से नकारात्मकता दूर हो जाती है. इसके अलावा भी इसके कई उपाय हैं, जिनके आजमाने से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त की जाती है. दुख और कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं जल को रखने से लेकर इसके उपाय...

मानसिक तनाव को रखता है दूर

ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को मानसिक तनाव है तो जल का यह उपाय कर सकते हैं. इसके लिए एक गिलास में जल भरकर को रात को सोते समय उक्त व्यक्ति के सिरहाने पर रख दें. सुबह इसे बाहर फेंक दें. ऐसा करने से तनाव दूर हो जाता है. 

बुरी नजर के दोष से मिलता छुटकारा

ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति या बच्चे को बुरी नजर लग गई है तो तांबे के लोटे में पानीभर कर उस व्यक्ति के ऊपर कम से कम 7 बार उतार दें. इसके बाद पानी को किसी पेड़ की जड़ में डाल दें. ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है. 

धन की तंगी दूर करने के लिए 

अगर किसी व्यक्ति के घर में पैसों का अभाव है. कर्ज बढ़ता जा रहा है. इनकम के सोर्स नहीं बढ़ पा रहे हैं तो ईशान कोण में एक तांबे के बर्तन में गंगाजल भरकर रख दें. ऐसा करने से पैसों से जुड़ी दिक्कत कम होती चली जाती है. 

शत्रु भय को करता है दूर

अगर किसी व्यक्ति को शत्रु का भय सता रहा है. इसकी वजह से तनाव या अन्य कोई समस्या हो रही है तो नियमित रूप से सुबह उठकर स्नान करने के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से शत्रु भय नहीं रहता. व्यक्ति के जीवन में तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
astro tips water remedies will help rid many problems pani ke upay increase income tips
Short Title
घर में गंगाजल के इन उपाय को आजमानें से ही उतर जाएगा सारा कर्ज, बढ़ेगी धन की आवक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Astro Tips For Water
Date updated
Date published
Home Title

घर में गंगाजल के इन उपाय को आजमानें से ही उतर जाएगा सारा कर्ज, बढ़ेगी धन की आवक

Word Count
389
Author Type
Author