डीएनए हिंदी: हमारे जीवन से लेकर कुंडली में ग्रहों का खास महत्व होता है. नौकरी से लेकर व्यापार में सफलता और असफलता में यह अहम भूमिका निभाते हैं. इनमें सबसे बड़ा रोल ग्रहों का राजा सूर्य निभाता है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य मजबूत स्थिति में होने पर व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है. उसे नौकरी से लेकर व्यापार में अपार सफलता प्राप्त होती है. ऑफिस के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों से अच्छा तालमेल होता है, लेकिन सूर्य के कमजोर स्थिति में होने पर व्यक्ति को हर दिन बॉस की डांट का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं, प्रमोशन में बाधा से लेकर ट्रांसफर जैसे योग बनते हैं. यह ग्रह व्यक्ति के काम काज से लेकर उसकी नौकरी को बुरी तरह प्रभावित करने लगता है.
इस ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में नौकरी और व्यापार से जुड़ी तमाम समस्याएं आने लगती है. व्यक्ति का मन काम से हटने लगता है. यह सभी चीजें व्यक्ति का सूर्य कमजोर होने का संकेत देती हैं. हालांकि इसके कई उपाय भी हैं, जिन्हें समय रहते आजमा कर सूर्य को कुंडली में स्ट्रोग किया जा सकता है. ज्योतिषाचार्य की मानें तो सूर्य के स्ट्रोग होते ही व्यक्ति की नौकरी से लेकर व्यापार संबंधित समस्याएं काफी हद तक कम हो जाती हैं.
कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति
कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति व्यक्ति का आत्मविश्वास घटाने से लेकर आत्मबल को कम कर देती है. यह व्यक्ति को नुकसान पहुंचाती है. यह घर से लेकर कार्यस्थल पर व्यक्ति के लिए मुश्किलें खड़ी कर देती है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को सफलता पाने के लिए लंबा सघर्ष करना पड़ता है. हालांकि कुछ उपाय हैं, जिन्हें करके कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति को फिर से बूस्ट किया जा सकता है. यह आपका भाग्य उदय करता है. ऑफिस से लेकर घर तक माहौल को अच्छा करता है.
सूर्य को कुंडली में स्ट्रोग करने के लिए अपनाएं ये उपाय
-सूर्य को कुंडली में मजबूत स्थिति में लाने के लिए नियमित रूप से सुबह उठकर स्नान करने के बाद जल अर्पित करें. रविवार में जल देना बिल्कुल न भूलें.
-सूर्य देव के मंत्र का जाप करें और ऑफिस से लेकर घर तक में नियमों का पालन करें.
-बॉस की आलोचना न करें. यह आपके सूर्य को खराब करता है.
-रविवार के दिन गुड़ और घी का दान कर सकते हैं.
-हर माह पड़ने वाली संक्रांति पर घी, गुड़ के अलावा किसी गरीब को कपड़े दान करें. इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं.
-किसी भी दूसरे व्यक्ति की बुराई करने से बचना चाहिए. ऐसा करना सूर्य को प्रभावित करता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑफिस में बॉस की डांट से लेकर प्रमोशन तक में आ रही बाधा के पीछे हो सकता है ये ग्रह, जानें कैसे करें स्ट्रोग