डीएनए हिंदी : नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है. अप्रैल का महीना समाप्ति की ओर है यानी वेतन कितना बढ़ा, किसे कितना अप्रैज़ल मिला, इन सारी बातों का पटाक्षेप होने वाला है. आपको क्या  लगता है, कितनी बढ़त होगी आपके वेतन में? आपकी राशि दे रही है हिंट. आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य बता रहे हैं कितना बढ़ेगा आपका वेतन, कहां मिलेगा आपको फ़ायदा... 
मेष (Aries) - अप्रैज़ल के अच्छे आसार नज़र आ रहे हैं. लोग आपकी प्रतिभा पहचान रहे हैं. फ़ायदे के योग बन रहे हैं. शत्रुओं से सावधान रहें अन्यथा आप पर कीचड़ उछल सकता है या ज़ुर्माना लग सकता है. 


वृष (Taurus) - अपनी महत्वाकांक्षा को काबू में रखें. अपना काम करें। जितना मिल रहा है उससे संतोष करें. बहुत ऊंची छलांग न लगाएं. उन्नति की अच्छी संभावनाएं नज़र आ रही हैं. स्वास्थ्य का ख़याल रखना न भूलें. 


मिथुन (Gemini) - संघर्ष रहेगा पर सम्मानित पद की प्राप्ति होगी. लाभ और आय के योग बन रहे हैं. धीरे-धीरे सब प्राप्त होगा. शान्ति बनाए रखें. 


कर्क (Cancer) - भाग्य पूरी तरह साथ दे रहा है पर ज़िद की वजह से काम बिगड़ सकता है. होशियारी या युक्ति से काम लेना होगा.  वेतन वृद्धि में इसकी ख़ास भूमिका रहेगी. युक्ति की अनुपस्थिति में बॉस के रुष्ट होने के चांस भी हो सकते हैं. 


सिंह (Leo) - आपका भाग्य चक्र और कुचक्र, दोनों व्यवस्था बनाने को तैयार बैठा है. शांत मन से धर्म का साथ देकर आप अपना कार्य करवा सकते हैं. आपका राशि चक्र बता रहा है कि  इस साल नकद की अच्छी प्राप्ति हो सकती है. अप्रैल/मई, इन दो महीनों  को शान्ति से बिताएं. शत्रुओं से बेवजह की तक़रार से दूर रहें. सेहत का ध्यान रखें. 


कन्या (Virgo) - आगे बढ़ने के ख़ूब आसार हैं. ग्रह लाभ है. अपने व्यक्तित्व का लाभ भी आपको मिलेगा. प्रमोशन के ख़ूब आसार है पर छिपे हुए दुश्मनों से सावधान रहिएगा. 

Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022: जानिए कौन हैं Nihang Sikh? क्या है उनका इतिहास


तुला (Libra) - आपके साथ भाग्य की तनिक दुविधा है. आपको सही पहचान मिलने में दिक्कत आएगी. जो चीज़ जितनी मिलेगी, उसकी उतनी कमी बरक़रार रहेगी. क्रोध पर विजय हासिल कर लें तो भाग्य साथ देगा.

 
वृश्चिक (Scorpio) - भाग्य तो पूरी तरह साथ है ही, व्यक्तित्व भी सही दिशा में काम कर रहा है. लाभ के अच्छे चांस हैं. वैसे कोई है जो निरंतर राह के रोड़े अटका रहा है. धैर्य रखें.  चुपचाप अपना काम करते रहें. हनुमान की पूजा करें. 


धनु (Sagittarius) - क़िस्मत साथ है. समय का भी साथ है. पद, धन भी इसी योग में हैं. आलस्य छोड़ें. जो सोच रहे हैं उस पर तुरंत काम करना शुरू कर दें. यह फलदायी होगा. 


कुम्भ (Aquarius ) - सभी ग्रह अनुकूल हैं. लाभ होगा. पैसा भी मिलेगा, दोस्तियां भी बढ़ेंगी. इस दोस्ती का लाभ उठाएं. अतिरिक्त सज्जनता घाटे का सबब बनेगी. 


मकर (Capricorn) - भाग्य सहयोगी भूमिका में है. कई नए प्रोजेक्ट का विचार आएगा. जो भी सोचें उस पर काम करना शुरू कर दें. इन योजनाओं के सफल होने के पूरे चांस हैं. पैसा भी आता दिख रहा है. 


मीन (Pisces) - ग्रह दोस्त बनने को तैयार बैठे हैं. आपके व्यक्तित्व का फ़ायदा भी आपको मिलेगा. 45डिग्री ग्रोथ यानी सरल रेखा में भाग्य के लक्षण बेहतर होने की पूरी उम्मीद है. इच्छाधारी योग बन रहे हैं. ज़रूरी है कि बेहतर सोचें. बुरा सोचेंगे तो बुरा होगा, भला सोचेंगे तो भला होगा.   

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Url Title
astro prediction know from zodiac sign about your appraisal and money gains
Short Title
अपनी राशि से जानिए कैसा रहेगा इस साल आपका Appraisal
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आर्थिक राशिफल
Date updated
Date published