डीएनए हिंदी: Nimbu Mirchi Totke Upay- आपने कई जगहों पर नींबू-मिर्च के टोटके तो देखे ही होंगे. अक्सर लोग इन टोटकों को बुरी नजर से बचने, घर की सुख-शांति, अच्छा स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए करते हैं (Astrology Upay). वैसे तो नींबू-मिर्च के टोटकों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है फिर भी समाज में नींबू मिर्च के टोटकों का खूब चलन है. अधिकतर लोग अपने घर, ऑफिस और दुकान को बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू-मिर्च का प्रयोग करते हैं. फिर खराब हो जाने पर इन्हें सड़क पर फेंक देते हैं.  इसके अलावा लोग इन नींबू-मिर्च पर पैर रखने से भी बचते हैं.

क्या है इससे जुड़ी मान्यता 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन की देवी माता लक्ष्मी की एक बड़ी बहन दरिद्रा हैं. इनके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि ये जहां वास करती हैं वहां दुख, क्लेश, विवाद और दरिद्रता पैदा होती है. कहा जाता है कि देवी दरिद्रा का अस्तित्व लक्ष्मी का अपमान और अनादर करने वालों को कष्ट देने के लिए है हुआ है. ऐसे में दरिद्रा-लक्ष्मी के प्रकोप से बचने के लिए कई उपाय खोजे गए जिसमें से एक उपाय है नींबू-मिर्च का टोटका. मान्यता है कि दरिद्रा को खट्टा और तीखा भोजन अत्यधिक पसंद है इसलिए इसकी तलाश में वे हर जगह विचरण करती हैं. ऐसे में नींबू और मिर्च घर या दुकान के बाहर टांगे जाते हैं ताकि देवी दरिद्रा की इच्छा बाहर ही पूरी हो जाए और वे बाहर से वापस लौट जाएं. 

यह भी पढ़ें- दूर हटानी है गरीबी तो ज़रूर अपनाएं चावल के ये उपाय!

नींबू-मिर्च के अचूक उपाय

बुरी नज़र के लिए

किसी बच्चे या बड़े व्यक्ति को अगर किसी की नज़र लग गई है तो, परिवार का कोई अन्य सदस्य पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें और इसके बाद नींबू के 4 टुकड़े करके किसी सूनसान जगह पर फेंक दें. इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें. 

व्यापार में सफलता के लिए

अगर आपका बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा है तो, शनिवार के दिन नींबू का एक टोटका करें. इसके लिए एक नींबू को लेकर उसे दुकान या ऑफिस की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं और उस नींबू को काटकर 4 टुकड़े कर लें और चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है व व्यापार में सफलता प्राप्त होती है. 

यह भी पढ़ें-  हफ़्ते के इस दिन ग़लती से भी खा लिया यह फल तो हो जाएंगे कंगाल

बीमारी से बचने के लिए

अगर घर-परिवार में कोई व्यक्ति या बच्चा बुखार से परेशान है और उपचार के बाद भी राहत नहीं मिल रही है, तो शनिवार को एक नींबू लेकर व्यक्ति के सिर से 7 बार उल्टा घुमाएं. इसके बाद एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श कराएं और इसी चाकू से नींबू को बीच में से काट दें. नींबू के दोनों टुकड़ों को संध्या के समय दो अलग अलग दिशाओं में फेंक दें. इस उपाय को करने से पहले समय जरूर देख लें इसके लिए किसी जानकार से सलाह लें. 

नजर दोष के लिए 

कई बार बुरी नजर लगने से व्यक्ति की नौकरी, बिजनेस और स्वास्थ्य खराब होने लगती है. ऐसे में इससे बचने के लिए घर या दुकान के बाहर नींबू-मिर्च जरूर टांग दें. यह नजर दोष से बचने का एक अचूक उपाय है. 

यह भी पढ़ें- पहन रहें हैं रत्न तो ज़रूर रखें इन 5 बातों का ध्यान 

नौकरी में सफलता के लिए

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और इसमें सफलता नहीं मिल रही है तो यह टोटका जरूर अपनाएं. इसके लिए एक साफ नींबू लें जिसमें कोई दाग ना हो. इसके बाद दोपहर 12 बजे से पहले किसी चौराहे पर जाकर उसके चार टुकड़े कर चार दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें.

इसके अलावा एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगा दें और 'ॐ श्री हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जप करें और फिर इस नींबू को अपने साथ लेकर जाएं. ऐसा करने से निश्चित ही आपको नौकरी और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त होगी. 

वास्तु दोष के लिए

घर में नींबू का पेड़ लगाने से घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं हो पाता है. इसके अलावा नींबू के पेड़ के आसपास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Astro benefits of lemon chili nimbu mirchi ke totke brings success remove evil eye vastu dosh
Short Title
बुरी नजर, व्यापार व नौकरी में सफलता के लिए अपनाएं नींबू-मिर्च के ये अचूक टोटके
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nimbu Mirchi Upay
Caption

बुरी नजर, व्यापार व नौकरी में सफलता के लिए अपनाएं नींबू-मिर्च के ये अचूक टोटके

Date updated
Date published
Home Title

Nimbu Mirchi Totke: बुरी नजर, व्यापार व नौकरी में सफलता के लिए अपनाएं नींबू-मिर्च के ये अचूक टोटके