डीएनए हिंदी: Astro Tips For Ant- ज्योतिष शास्त्र में चीटियों को शुभ माना जाता है. मान्यता है कि सोकर उठते ही अगर चीटियों के दर्शन हो जाए तो व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जाता है. शास्त्रों में चीटियों के निकलने पर अलग-अलग विचार मिलता है. इसमें कौन सी चीटियां (Black and Red Ant Sign) निकल रही हैं और कहां से निकल रही हैं यह भी मायने रखता है. आमतौर पर घरों में काली और लाल रंग की चीटियां ही निकलती हैं. चीटियां भी अच्छे या बुरे भाग्य का संकेत देती हैं. ऐसे में इन संकेत की सहायता से व्यक्ति आसानी से जान सकता है कि भविष्य में क्या होने वाला है (Vastu Tips). 

घर में चीटियों के होने के शुभ-अशुभ फल 

घर में दो तरह की चीटियां निकलती है पहली लाल और दूसरी काली. ये दोनों प्रकार की चीटियां अलग-अलग चीजें बताती हैं.

  • ज्योतिष में काली चीटियों को शुभ और लाल चींटियों को अशुभ माना जाता है. ऐसे में घर में काली चीटियां हैं तो उन्हें मारना नहीं चाहिए. इसके अलावा अगर घर में लाल चीटियां दिखें तो जल्द ही उन्हें घर से निकालने के प्रयास करें. 
     
  • घर या ऑफिस में काली चीटियां निकल रही हैं तो यह धनलाभ का संकेत होता है. इसके अलावा कोई नया व्यापार शुरू हो सकता है, नई जॉब या फिर कहीं से धनलाभ हो सकता है. 

 यह भी पढ़ें- थाली में खाना न छोड़ें, तीन रोटियां साथ में डालने से घर में आती है कंगाली

  • यदि घर या ऑफिस में लाल चीटियां निकलने लगे तो यह व्यक्ति पर किसी बड़े संकट के आने का संकेत है. ऐसे में व्यक्ति को तुरंत ही भगवान की पूजा अर्चना करनी चाहिए और उनसे अपने ऊपर आने वाले संकट को टालने की प्रार्थना  करनी चाहिए.
  • काली चीटियां बहुत ही ज्यादा निकलने लगे तो यह अशुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे उस घर की कमजोरी का संकेत माना जाता है. ऐसे में तजल्द से जल्द घर के उस हिस्से की मरम्मत करवा लेनी चाहिए. 
  • चीटियां घर के किस हिस्से से निकल रही हैं यह भी मायने रखता है. घर के बेडरुम में काली चीटियां हैं तो गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के योग बनता है. घर की छत पर अगर काली चींटियां निकलती हैं तो यह कोई ई प्रोपर्टी खरीदने का संकेत होता है.

दिशा की भी है महत्व 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चीटियां किस दिशा से निकल रही हैं इसका भी बड़ा महत्व है. चीटियां अगर उत्तर दिशा में निकलें तो व्यक्ति को सुख मिलता है, पश्चिम दिशा से निकलने पर व्यक्ति के बाहर जाने के योग बनता है, दक्षिण दिशा से निकलने पर आर्थिक लाभ होता है और काली चींटियां पूर्व दिशा से निकलें तो यह सौभाग्य का संकेत होता है.

यह भी पढ़ें: जीवन की ये घटनाएं देती हैं शुभ-अशुभ का संकेत, जानें कब हो जाना चाहिए सतर्क

आर्थिक लाभ के लिए करें ये उपाय 

चीटियों को शास्त्रों में शनि और राहू का रूप माना जाता है. मान्यता है कि आटे में शक्कर मिलाकर चीटियों खिलाने से आर्थिक लाभ होता है. इसके अलावा नारियल का उपाय करने से भी आर्थिक लाभ होता है.  इसके लिए एक नारियल लें और उसे बीच में से काटकर उसमें घी भर दें. इसके बाद नारियल को फिर से पहले की तरह जोड़ कर चींटियों के बिल के पास मिट्टी में दबा दें. ऐसा करने से आर्थिक लाभ के साथ साथ अच्छी नौकरी और कर्ज से मुक्ति मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ant vastu tips signs of black and red ants in home symbol of good or bad luck
Short Title
घर में लाल-काली चीटियों का निकलना देता है ये संकेत, क्या कहता है वास्तु
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ant Vastu Tips
Caption

घर में लाल-काली चींटियों के निकलने से मिलते हैं ये संकेत

Date updated
Date published
Home Title

Astro Tips For Ant: घर में लाल-काली चीटियों का निकलना देता है ये संकेत, क्या कहता है वास्तु