Anant Chaturdashi 2024 Wishes In Hindi: आज अनंत चतुर्दशी पूजा है. अनंत चतुर्दशी का दिन बहुत ही खास होता है इस दिन भगवान गणेश जी की विसर्जन किया जाता है. अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना भी की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं. आप आज के दिन अपनों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं (Happy Anant Chaturdashi 2024) भेजन सकते हैं. हम आपके लिए प्यार भरे संदेश लेकर आए हैं.
अनंत चतुर्दशी पर भेजें प्यारे संदेश
मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा
आरंभ तुम्हारा, नारायण से है,
अंत में तू श्रीहरि के शरण में जायेगा
Happy Anant Chaturdashi 2024
वैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे शरीर
श्याम से प्यार हो जाये
तो छूटे धरती के सारे बंधन
Happy Anant Chaturdashi 2024
ना स्वर है, ना सरगम, ना लय और ना तराना,
बस भगवान विष्णु के चरणों में फूल चढ़ाना है
Happy Anant Chaturdashi 2024
कर दो हमारे जीवन से हर दुख-दर्द का नाश,
श्रीहरि कर दो कृपा, पूर्ण कर दो सब काज
Happy Anant Chaturdashi 2024ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक है दम, नारायण के भक्त रहेंगे हम
Happy Anant Chaturdashi 2024
आज अनंत चतुर्दशी पर करें बप्पा की विदाई, यहां से भेजें गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं
अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर आओ सब करें श्रीहरि विष्णु को नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दो अर्पण
Happy Anant Chaturdashi 2024
ताल बाजे, मृदंग बजे, हरि की वीणा गूंजे,
अनंत चतुर्दशी की आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy Anant Chaturdashi 2024
उम्मीद के हजारों फूल खिलें
कभी न हो आपका दुखों से सामना
यही है अनंत चतुर्दशी पर हमारी कामना
Happy Anant Chaturdashi 2024
श्रीहरि विष्णु की ज्योति से सबको नूर मिलता है,
नारायण के द्वार से कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
Happy Anant Chaturdashi 2024
कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्द का नाश
जगत के पालनहार पूर्ण कर दो सब काज
Happy Anant Chaturdashi 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अनंत चतुर्दशी पर खूबसूरत संदेश भेज अपनों को करें विश, यहां से भेजें हार्दिक शुभकामनाएं