डीएनए हिंदी- हिंदू धर्म में 51 शक्तिपीठों का जिक्र है, जिसमें से असम के गुवाहाटी शहर में स्थित कामाख्या देवी का मंदिर एक है. यहां हर साल अंबुबाची का मेला लगता है और इस मेले में देश के कोने कोने से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस दौरान मंदिर तीन दिनों तक बंद रहता है और सभी लोग मेले का पूरा आनंद लेते हैं. ये मेला 22 जून से शुरू होकर 29 जून तक चलता है. हर साल अंबुबाची मेले का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है, इसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु,साधु संत और तांत्रिक आते हैं. इस मेले की काफी मान्यता है.
अंबुबाची मेला कब तक चलता है? (Ambubachi mela 2022 date and time)
अंबुबाची मेला 22 जून से 26 जून तक चलेगा, आज से मेले का रंगारंग आगाज हो गया है. इस दौरान मंदिर के कपाट बंद हो गए हैं. 26 जून को मेला खत्म होने के बाद कामाख्या मां को स्नान करवाने के बाद कपाट खुल जाएंगे.
अंबुबाची मेले का महत्व (Significance of Ambubachi mela 2022 in hindi)
मान्यता है कि जब यह मेला लगता है तब मां कामाख्या रजस्वला रहती हैं. अंबुबाची योग के दौरान मां दुर्गा के गर्भगृह के कपाट खुद ही बंद हो जाते हैं. इस दौरान किसी को दर्शन की अनुमति नहीं होती है. तीन के बाद मां की रजस्वला समाप्ति पर उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.चौथे दिन मां कामाख्या के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोले जाते हैं. मान्यता है कि कामाख्या मंदिर में जो भक्त आकर दर्शन करते हैं उन्हें पापों से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें - गुरु पूर्णिमा की तिथि, तारीख और इसका महत्व, जानिए
दर्शन का समय (Mela and Kamakhya temple visiting time)
अंबुबाची मेला आरम्भ- 22 जून 2022, बुधवार
अंबुबाची मेले की समाप्ति-26 जून 2022, रविवार
मंदिर बंद होने का दिन- 22 जून 2022, बुधवार
मंदिर खुलने का दिन-26 जून 2022, रविवार
दर्शन करने का दिन-26 जून 2022 रविवार
दर्शन का समय-सुबह 5:30 से रात 10:30 बजे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Ambubachi Mela 2022: कब तक चलेगा मेला, क्या है इसका महत्व, क्या है कामाख्या देवी के दर्शन का समय