Alvida Ki Namaz 2025: रमजान का महीना चल रहा है. इस साल ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी. हालांकि, चांद नजर आने को लेकर तारीख में बदलाव हो सकता है. रमजान के बाद ईद का पर्व आता है इसके अलावा रमजान के आखिरी जुमे का भी खास महत्व होता है. मुस्लिम लोगों के लिए यह दिन खास होता है. रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा, जुमातुल विदा, जुमा-उल-विदा और जमात उल विदा कहते हैं. इस बार अलविदा जुमा 28 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को है.

शुक्रवार यानी जुमे का दिन मुसलमानों के लिए पवित्र दिन होता है. इस दिन सभी लोग मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होते हैं. रमजान के महीने में जुमे का महत्व और भी अधिक होता है. खासकर रमजान के आखिरी जुमे (Alvida Jummah 2025) का खास महत्व होता है. नजाद अदा करने के बाद मुस्लिम लोग अल्लाह से अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगते हैं.


हर बात पर विवाद नहीं, कुछ बातों को इग्नोर करना भी है जरूरी, वरना बिखर जाता है परिवार


अलविदा जुमे का महत्व (Alvida Jummah Importance)

अलविदा जुमा यानी जुमा-उल-विदा का इतिहास पैगंबर मोहम्मद के साथ जुड़ा हुआ है. अल्लाह के दूत पैगंबर मोहम्मद ने जुमे का दिन बाकि दिनों से खास बताया है यह दिन पाक बताया गया है. जुमे की नमाज से पहले भाषण दिया जाता है जिसे खुतबा कहते हैं. खुतबे में अल्लाह की रहमत और बंदों की जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाता है.

नमाज अदा कर मुसलमान अल्लाह से रहमत, बरकत और मगफिरत की दुआ करते हैं. नमाज अदा कर गुनाहों से तौबा करते हैं. इसके अलावा अलविदा जुमा रमजान महीने के विदाई का संकेत होता है. अलविदा जुमे का मतलब है कि, रमजान खत्म होने वाला है. यह इस बात को याद दिलाता है जैसे पूरे महीने अल्लाह की इबादत की नेक काम पाक रास्ते पर चले ऐसा ही अगले रमजान तक चलता रहे.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
alvida jummah 2025 date ramadan last friday date and importance jamat ul wida Jumma namaz of ramadan 2025
Short Title
इस दिन है अलविदा की नमाज, जानें क्यों खास होता है रमजान का आखिरी जुमा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Alvida Namaz 2025
Caption

Alvida Namaz 2025

Date updated
Date published
Home Title

इस दिन है अलविदा की नमाज, जानें क्यों खास होता है रमजान का आखिरी जुमा

Word Count
351
Author Type
Author