Alvida Jumma Mubarak 2025 Wishes: रमजान माह के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा कहा जाता है. अलविदा जुमे को अलविदा, जुमातुल विदा, जुमा-उल-विदा और जमात उल विदा भी कहते हैं. ईद का चांद नजर आने का बाद इस साल ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी. इससे पहले आज 28 मार्च को आखिरी जुमा है. जुमे यानी शुक्रवार का दिन मुस्लिम लोगों के लिए पाक दिन होता है. इस दिन लोग मस्जिद में नमाज अदा (Alvida Ki Namaz 2025) करने के लिए इकट्ठा होते हैं. नमाज अदा कर अल्लाह से अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगते हैं. आप इस पाक-पवित्र मौके पर अपने प्रियजनों को यहां से मैसेज भेज अलविदा की मुबारकबाद दे सकते हैं.
अलविदा जुमे पर यहां से भेजें मुबारकबाद (Alvida Jumma Mubarak Wishes)
हवा को खुशबू मुबारक, फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
हमारी ओर से आपको अलविदा जुमा मुबारक
Alvida Jumma Mubarak 2025
फलक से रहमत बरसेगी,
कोई बंदा नहीं रहेगा मायूस,
रमजान का आखिरी जुमा आया है,
चारों तरफ खुशियों की बरसात होगी
Alvida Jumma Mubarak 2025
जैसे ही हम इस मुबारक महीने को अलविदा कहते हैं,
उन बरकतों को याद करें जो उसने हमारे जीवन में लाए हैं.
Alvida Jumma Mubarak 2025
Alvida Jummah 2025: इस दिन है अलविदा की नमाज, जानें क्यों खास होता है रमजान का आखिरी जुमा
जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान,
चला जाएगा वो मेहमान,
तोहफे में दे जा रहा है ईद सभी को
अलविदा अलविदा माहे रमजान
Alvida Jumma Mubarak 2025
हम जो चाहते हैं उसके लिए अंतिम प्रार्थना करने का मौका है
अल्लाह हम सभी को शांति, क्षमा और सफलता प्रदान करे.
Alvida Jumma Mubarak 2025
जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो
उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता
जो नसीब में है, वो चल कर भी आएगा
जो नसीब में नहीं वो आकर भी चला जाएगा
रमजान का आखिरी जुमा मुबारक
Alvida Jumma Mubarak 2025
जब खुशियों के दरवाजे खुलते हैं,
तो उन्हें कभी बंद न होने दो, उसका हिस्सा बनो.
Alvida Jumma Mubarak 2025
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम, यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Alvida Jumma Mubarak 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Alvida Jumma Mubarak 2025
आज है माह-ए-रमजान का आखिरी जुमा, अदा की जाएगी अलविदा की नमाज, अपनों को भेजें मुबारकबाद