डीएनए हिंदी: सोने का दाम दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में लोगों को सोना खरीदने से पहले कई बार (Akshaya Tritiya 2023) सोचना पड़ता है. चूंकि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए आज हम आपको 6 ऐसी खास चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) के दिन खरीद सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन चीजों में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए इस दिन इन चीजों को घर लाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है और उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताने (Akshaya Tritiya Gold Purchase) वाले हैं इन खास चीजों के बारे में जो मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है और अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों को घर लाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है, तो आइए जानते हैं इन खास चीजों के बारे में.
जौ
अक्षय तृतीया के दिन जौ खरीदना सोने की तरह ही शुभ माना जाता है. इस दिन जौ के दानों को लेकर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें और फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. इससे घर में समृद्धि आती है.
यह भी पढ़ें- हनुमान चालीसा की चौपाइयों में छिपा है लाइफ को डील करने का सीक्रेट, रोज पढ़ें
कौड़ी
इस दिन सोने की जगह आप कौड़ी खरीद सकते हैं. क्योंकि मां लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय होती है. इस दिन कौड़ी की विधि विधान से पूजा करें और फिर अगले दिन इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.
श्री यंत्र
इस दिन श्री यंत्र खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. इसके लिए श्री यंत्र को घर में लाकर विधि विधान से इसकी पूजा करें और मंदिर में इसे स्थापित करें. इससे सुख समृद्धि व धन की प्राप्ति होती है.
शंख
इसके अलावा अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो दक्षिणावर्ती शंख घर ला सकते हैं. क्योंकि यह भी मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होता है और इसे घर में लाने से सुख-समृद्धि आती है.
यह भी पढ़ेंः Nimbu Mirch Ke Totke: सोई किस्मत और ठप करियर तक को शुरू कर देंगे नींबू मिर्च के ये टोटके, जानें आजमाने का तरीका
मटका
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मटका खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में गर्मी के मौसम में अगर आप घड़ा खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अक्षय तृतीया से बेहतर कोई और दिन नहीं होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घड़ा खरीद कर इसमें शरबत बना कर दान करना बहुत शुभ होता है. घर में भी इस मटके का इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
चांदी
सोने के बजाए आप अक्षय तृतीया के मौके पर चांदी खरीद सकते हैं या फिर छोटा सा चांदी का सिक्का घर ला सकते हैं, जो आपके बजट में हो. क्योंकि चांदी का सिक्का घर लाने से घर में बरकत आती है. इसके अलावा चांदी को संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बजट से बाहर है सोना तो अक्षय तृतीया पर घर लाएं ये 6 चीजें, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा और बनी रहेगी सुख-समृद्धि