डीएनए हिंदीः अष्टमी माता का व्रत संतान की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. 17 अक्टूबर अष्टमी का व्रत होगा.  इस दिन उन महिलाओं को भी व्रत करना चाहिए जिन्हें संतान की कमाना है, तो व्रत पूजन के साथ माता की आरती जरूर करें, तभी पूजा पूरी होगी. 

अहोई अष्टमी का उपवास करने के लिए माताएं सुबह उठकर, एक सादे करवे अर्थात मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखती हैं. इसके बाद माता अहोई का ध्यान करते हुए अपनी संतान की सलामती के लिए विधिविधान से पूजा करती हैं. इस दिन माताएं पूरा दिन निर्जल उपवास भी करती हैं.

यह भी पढ़ें- Ahoi Ashtami Upay: अहोई अष्टमी पर करें ये उपाय, संतान के जन्म से लेकर विवाह तक की सारी समस्या होगी दूर 

अहोई माता की आरती  (Ahoi Mata Aarti)

जय अहोई माता,

जय अहोई माता ।

तुमको निसदिन ध्यावत,

हर विष्णु विधाता ॥

॥ ॐ जय अहोई माता॥

ब्रह्माणी, रुद्राणी, कमला,

तू ही है जगमाता ।

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत,

नारद ऋषि गाता ॥

॥ ॐ जय अहोई माता॥

माता रूप निरंजन,

सुख-सम्पत्ति दाता ।

जो कोई तुमको ध्यावत,

नित मंगल पाता ॥

॥ ॐ जय अहोई माता॥

तू ही पाताल बसंती,

तू ही है शुभदाता ।

कर्म-प्रभाव प्रकाशक,

जगनिधि से त्राता ॥

॥ ॐ जय अहोई माता॥

जिस घर थारो वासा,

वाहि में गुण आता ।

कर न सके सोई कर ले,

मन नहीं घबराता ॥

॥ ॐ जय अहोई माता॥

तुम बिन सुख न होवे,

न कोई पुत्र पाता ।

खान-पान का वैभव,

तुम बिन नहीं आता ॥

॥ ॐ जय अहोई माता॥

शुभ गुण सुंदर युक्ता,

क्षीर निधि जाता ।

रतन चतुर्दश तोकू,

कोई नहीं पाता ॥

॥ ॐ जय अहोई माता॥

श्री अहोई माँ की आरती,

जो कोई गाता ।

उर उमंग अति उपजे,

पाप उतर जाता ॥

ॐ जय अहोई माता,

मैया जय अहोई माता ।

यह भी पढ़ें-Ahoi Ashtami : इस चीज से करना चाहिए अहोई अष्टमी उपवास का पारण, जानें व्रत खोलने का मुहूर्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Ahoi Mata ki Aarti Lyrics jai ahoi mata nis din dhyawat songs bhajan Ahoi Ashtami santan ke liye vrat
Short Title
संतान की लंबी उम्र के लिए कर रही व्रत तो जरूर पढ़ें अहोई माता की आरती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संतान की लंबी उम्र के लिए कर रही व्रत तो जरूर पढ़ें अहोई माता की आरती
Caption

संतान की लंबी उम्र के लिए कर रही व्रत तो जरूर पढ़ें अहोई माता की आरती

Date updated
Date published
Home Title

संतान की लंबी उम्र के लिए कर रही व्रत तो जरूर पढ़ें अहोई माता की आरती