डीएनए हिंदीः करीब डेढ़ महीने बाद शुक्र का उदय आज यानी 20 नवंबर की शाम को हो रहा है. शुक्र उदय के साथ ही शनाईयों की गूंज शुरू हो जाएगी. बता दें कि वैसे हर साल देव उठनी एकादशी के दिन से ही विवाह शुरू हो जाते थे लेकिन इस बार शुक्र के अस्त होने से विवाह 21 नवंबर से शुरू हो रहे हैं.
सुख सौभाग्य प्रेम आकर्षण सहित भौतिक सुख संसाधनों के कारक ग्रह शुक्र के उदय होने पर ही वैवाहिक कार्य होते हैं. आज शाम शुक्र का उदय होगा और इसके बाद से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. बता दें कि 11 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को रात करीब 10ः20 से शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि में हुआ था.
आज यानी 20 नवंबर 2022 दिन रविवार को पश्चिम दिशा में शुक्र के उदित होने के पश्चात शुभ मुहूर्त मिलने आरंभ हो जाएंगे. हालांकि शुक्र का उदय उदया तिथि से माना जाएगा इस लिहाज से ये उदय पूर्ण रूप से 21 नवंबर को होगा.
25 नवंबर से बजेंगी शहनाईयां
शुक्र उदय के बाद से नवंबर और दिसंबर लग्न के मुर्हूत ही मिल रहे हैं. इस महीने 21 नवंबर से लग्न खुलेगा. तो चलिए जानें नवंबर और दिसंबर में किस-किस दिन विवाह का मुहूर्त है.
30 सितंबर को अस्त हुआ शुक्र ग्रह का 21 नवंबर को उदय होने जा रहा है. 21 नवंबर को शुक्र के उदय होने के साथ ही अष्टलक्ष्मी राजयोग बनेगा.
नवंबर 2022 में विवाह के लिए ये हैं शुभ मुहूर्त (Shubh Vivah Muhurat 2022 November)
नवंबर माह में 8 दिन अच्छे मुहूर्त बन रहे हैं. पंचांग में दी गई जानकारी में 21, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर की तारीख को विवाह के लिए शुभ बताया जा रहा है. इनमें भी 21, 24, 25 और 27 नवंबर के मुहूर्त अबूझ हैं यानि आप बिना कुंडली मिलाए भी शादी कर सकते हैं.
Mangalik Karya: शुक्र अस्त होने से 20 नवंबर तक नहीं होंगे मांगलिक काम
दिसंबर 2022 में विवाह के लिए ये हैं शुभ मुहूर्त (Vivah Muhurat 2022 December)
दिसंबर में 1, 2, 4, 7, 8, 9, 13, 14 और 15 दिसंबर को भी विवाह के लिए शुभ माना गया है. इनमें भी 2, 7, 8 और 9 दिसंबर को अत्यधिक शुभ विवाह मुहूर्त बताया गया है यानि इन 4 दिनों में आप बिना किसी से पूछे भी विवाह कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Shadi-Vivah Muhurat: आज शाम से शुक्र का हो रहा उदय, कल से 16 दिसंबर तक बजेंगी शहनाईयां