Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 15 जून 2024, शनिवार का दिन (15 June 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹 मेष राशि
उपाय- ॐ रां रहवे नमः
आज दिन उत्तम रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा मैं वृद्धि होगी. आय मैं वृद्धि होगी. आत्मविश्वास मैं वृद्धि होगी. यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी. लाभ के मौके बार-बार प्राप्त होंगे. विवेक का प्रयोग करें. बेकार बातों में समय नष्ट न करें. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में तरक्की के योग हैं. व्यापार की गति बढ़ेगी. लाभ में वृद्धि होगी. प्रमाद न करें. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.
🌹वृष राशि
उपाय- ॐ नमों भागवतें वासुदेवाय नमः
कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. किसी विशेष क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी. प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी. निवेश शुभ रहेगा. कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे.
🌹मिथुन राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाये नमः
व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश शुभ रहेगा. दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें. चोट व रोग से बचें. सेहत का ध्यान रखें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. लाभ में वृद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. कोर्ट व कचहरी के अटके कामों में अनुकूलता आएगी.
🌹 कर्क राशि
उपाय- ॐ क्लीम बासुदेवाए नमः
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. ऐसा कोई कार्य न करें जिससे बाद में पछताना पड़े. जोखिम न लें. बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. प्रतिद्वंद्विता कम होगी. शत्रु सक्रिय रहेंगे.
🌹सिंह राशि
उपाय- ॐ क्लीम मधुसूदनाय नमः
व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. शेयर मार्केट से लाभ होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. भाग्य का साथ रहेगा. सभी काम पूर्ण होंगे. जल्दबाजी न करें. कोर्ट व कचहरी में लंबित कार्य पूरे होंगे. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.
🌹कन्या राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाये नमः
आज दिन उत्तम् रहेगा. संचित कोष में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. शेयर मार्केट में सोच-समझ्कर निवेश करें. संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. झंझटों से दूर रहें. घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी. रोजगार में वृद्धि तथा बेरोजगारी दूर होगी. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे.
🌹तुला राशि
उपाय- ॐ राजीव लोचनाये नमः
आज दिन अनुकूल रहेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. व्यापार मनोनुकूल रहेगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है. प्रमाद न करें. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा लाभदायक रहेगी.
🌹वृश्चिक राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाये नमः
आज दिन मिश्रित रहेगा. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में कमी रह सकती है. दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. बेवजह विवाद की स्थिति बन सकती है. दूसरों के उकसाने में न आकर महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं लें, लाभ होगा.
🌹धनु राशि
उपाय- ॐ श्री गणेशय नमः
आज दिन शुभ रहेगा. कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. प्रयास सफल रहेंगे. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में उन्नति होगी. व्यापार लाभदायक रहेगा. प्रमाद न करें. जल्दबाजी में कोई काम न करें. पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है. चिंता तथा तनाव रहेंगे.
🌹मकर राशि
उपाय- ॐ क्लीम मधुसूदनाए नमः
आज दिन अनुकूल रहेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. कारोबार में मनोनुकूल लाभ होगा. प्रमाद न करें. किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें. भ्रम की स्थिति बन सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. थकान व कमजोरी महसूस होगी.
🌹-कुंभ राशि
उपाय- ॐ क्लीम कृष्णाए नमः
आज दिन मिश्रित रहेगा. जल्दबाज़ी से बचें. घर-बाहर सहयोग प्राप्त होगा. भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है. बेरोजगारी दूर होगी. अचानक कहीं से लाभ के आसार नजर आ सकते हैं. किसी बड़ी समस्या से निजात मिलेगी. निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है.
🌹मीन राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाये नमः
आज दिन मिला जुला रहेगा. हल्की हंसी-मजाक किसी से भी न करें. नकारात्मकता रहेगी, अकारण क्रोध होगा. फालतू खर्च होगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. बेवजह कहासुनी हो सकती है. जोखिम न लें. आंखों को चोट व रोग से बचाएं. कीमती वस्तु गुम हो सकती है. पुराना रोग उभर सकता है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
मिथुन समेत इन राशि वालों को होगा धनलाभ, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल