डीएनए हिंदीः आज 09 जुलाई रविवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.
🌹मेष🌹
"ॐ कलीं केशवाय नमः"
मन अशांत रहेगा. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. माता का सान्निध्य एवं सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. आज बच्चों को पढ़ाई में साकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगा और पढ़ाई में मन लागेगा .
🌹वृष🌹
"ॐ महादेवाय नमः"
आत्मविश्वास में कमी रहेगी. आत्मसंयत रहें. शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों से आय के स्रोत विकसित होंगे.
🌹मिथुन🌹
"ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः"
धैर्यशीलता में कमी आयेगी. परिवार की समस्याओं से परेशान रहेंगे. रहन-सहन अस्त-व्यस्त रहेगा. यात्रा अधिक रहेगी. लेनदारी वसूल होगी.यात्रा सफल होगा.नई योजना बनेगी .
🌹कर्क🌹
"ॐ कलीं कृष्णाय नमः"
आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. उच्च शिक्षा के लिए विदेश प्रवास हो सकता है.आज जल्दबाज़ी न करें .आत्म-सम्मान बना रहेगा.
🌹सिंह🌹
"ॐ नमः शिवाय"
मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे. नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. परिश्रम की अधिकता रहेगी.
🌹कन्या🌹
"ॐ शिवय नमः"
क्रोध के अतिरेक से बचें. नौकरी में अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं. बातचीत में संयत रहें. माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. मेहनत का फल मिलेगा .निवेश शुभ रहेगा.
🌹तुला🌹
"ॐ ईशा नाय नमः"
परिवार की समस्याएं परेशान कर सकती हैं. मानसिक तनाव रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. रहन-सहन कष्टमय रहेगा.हालात का सामना धैर्य से कीजिये.आज जीवन-साथी के साथ कीमती समय बीतेगा .समय का सही इस्तेमाल किया कीजिये.
🌹वृश्चिक🌹
"ॐ श्रीकंठाय नमः"
आत्मसंयत रहें. धैर्यशीलता में कमी आयेगी. सत्ता की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी.आज आपने शरीर का धयान दीजिये .
🌹धनु🌹
"ॐ ह्रीं सुर्याय नमः"
कला एवं संगीत के प्रति रूझान बढ़ेगा. नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. फालतू खर्च होगा.प्रसन्नता रहेगी. जल्द बाजी न करें.
🌹मकर🌹
"ॐ रां राहवे नमः"
क्षणे रूष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगें. अपनी भावनाओं को वश में रखें. सन्तान को स्वास्थ्य विकार रहेंगे. खर्च अधिक रहेंगे.आज चोट व रोग से बधा हो सकतें हैं .विवाद को बढ़ावा न दें.
🌹कुंभ🌹
"ॐ सों सोमाय नमः"
शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. बातचीत में संयत रहें. घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. वस्त्र उपहार में प्राप्त हो सकते हैं. धानर्जन सुगम होगा.पठन - पाठन में मन लगेगा.आज यात्रा की योजना बन सकती हैं .
🌹मीन🌹
"ॐ हराय नमः"
आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.पुराना रोग उभर सकता हैं .धैर्य रहिये.जोखिम व जमानत के कार्य टलें .वाणी पर नियंत्रण रखें .
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
आज रविवार को इन राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य, यहां पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल