Aaj Ka Choghadiya: हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है, पंचांग से ही शुभ और अशुभ समय, तिथि और मुहूर्त की गणना की जाती है. इसके लिए वार, तिथि, नक्षत्र, करण, दिशाशूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज फाल्गुना माह के शुक्ल पक्ष की कृष्ण चतुर्थी तिथि, दिन बुधवार है. आज नक्षत्र विशाखा और करण तैतिल है. वहीं आज वज्र योग बन रहा है. आइए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार से जानते हैं. आज का पंचांग और चौघड़िया (Aaj Ka Choghadiya) मुहूर्त क्या है.

आज का पंचांग (19 March Panchang 2025)

तिथि- कृष्ण पंचमी
नक्षत्र- विशाखा
दिन/वार- बुधवार
योग-  वज्र
करण- तैतिल

आज सूर्य और चंद्रमा का समय  

सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 09 मिनट पर 
सूर्यास्त - शाम 06 बजकर 15 मिनट पर
चंद्रोदय-  18 मार्च को रात 10 बजकर 47 मिनट पर
चंद्रास्त - 19 मार्च को सुबह 08 बजकर 41 मिनट

आज का चौघड़िया मुहूर्त  (Aaj Ka Choghadiya) 

लाभ    -सुबह 06:09 से 07:40 बजे तक
अमृत   -सुबह 7:40 से 9:10 बजे तक
काल    -सुबह 9:10 से 10:41 बजे तक
शुभ    -सुबह 10:41 से दोपहर 12:12 बजे तक
रोग    -दोपहर 12:12 से दोपहर 1:42 बजे तक
उद्वेग   -दोहपर 1:42 से शाम 3: 13 बजे तक
चर    -शाम 3:13 से शाम 4:44 बजे तक

आज का अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat) 

राहु काल - दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक.
गुलिक काल - दोपहर 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक.
यमगंड -  सुबह 07 बजकर 40 मिनट से सुबह 9 बजकर 10 मिनट तक.
दिशाशूल - पश्चिम दिशा, दिशाशूल में इस दिशा में यात्रा करने से बचें.
दुर्मुहूर्त -  सुबह 11 बजकर 10 मिनट से दोपहर 2 बजकर 51 मिनट तक.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
aaj ka Choghadiya 19 march 2025 know today shubh muhurat time of day and night chaughadiya
Short Title
आज शुभ चौघड़िया के साथ रहेगा वज्र योग, जानें राहुकाल से लेकर शुभ मुहूर्त
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj Ka Choghadiya
Date updated
Date published
Home Title

आज शुभ चौघड़िया के साथ रहेगा वज्र योग, जानें राहुकाल से लेकर शुभ मुहूर्त और नक्षत्र

Word Count
337
Author Type
Author