Aaj Ka Choghadiya: हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है, पंचांग से ही शुभ और अशुभ समय, तिथि और मुहूर्त की गणना की जाती है. इसके लिए वार, तिथि, नक्षत्र, करण, दिशाशूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की कृष्ण षष्ठी तिथि, दिन गुरुवार है. आज नक्षत्र अनुराधा और करण तैतिल है. वहीं आज वज्र योग बन रहा है. आइए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार से जानते हैं. आज का पंचांग और चौघड़िया (Aaj Ka Choghadiya) मुहूर्त क्या है.
आज का पंचांग (20 March Panchang 2025)
तिथि- कृष्ण षष्ठी
नक्षत्र- अनुराधा
पक्ष- गर
दिन/वार- गुरुवार
योग- वज्र
करण- तैतिल
आज सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 21 मिनट पर
सूर्यास्त - शाम 06 बजकर 28 मिनट पर
चंद्रोदय- 19 मार्च को रात 11 बजकर 56 मिनट पर
चंद्रास्त - 20 मार्च को सुबह 09 बजकर 33 मिनट
आज का चौघड़िया मुहूर्त (Aaj Ka Choghadiya)
लाभ -सुबह 10:48 से दोपहर 12:16 बजे तक
अमृत -सुबह 7:40 से 9:10 बजे तक
काल -सुबह 9:10 से 10:41 बजे तक
शुभ -शाम 03:11 से शाम 04:41 बजे तक
रोग -सुबह 06:24 से सुबह 7:52 बजे तक
उद्वेग -सुबह 7:52 से सुबह 09:20 बजे तक
चर -सुबह 9:20 से सुबह 10:48 बजे तक
आज का अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)
राहु काल - दोपहर 1 बजकर 55 मिनट से शाम 03 बजकर 26 मिनट तक.
गुलिक काल - सुबह 9 बजकर 23 मिनट से सुबह 07 बजकर 52 मिनट तक.
यमगंड - सुबह 06 बजकर 21 मिनट से सुबह 9 बजकर 10 मिनट तक.
दिशाशूल - पश्चिम दिशा, दिशाशूल में इस दिशा में यात्रा करने से बचें.
दुर्मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 10 मिनट से दोपहर 2 बजकर 51 मिनट तक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

Aaj Ka Choghadiya
आज लाभ चौघड़िया के साथ रहेगा अनुराधा नक्षत्र, जानें राहुकाल से लेकर तिथि और योग