अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो अच्छे इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन भी पाना चाहते हैं. यदि आपको लगता है कि आपके व्यवसाय को रॉकेट गति से आगे बढ़ने की जरूरत है, तो लाभ कमाना बहुत संभव है. वास्तु शास्त्र में इसका उपाय भी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए घर में सफेद घोड़े की तस्वीर लगानी चाहिए. जानिए इन घोड़ों की संख्या कितनी है और घर की किस दिशा में यह तस्वीर लगानी चाहिए.
घोड़ा किस रंग का होना चाहिए?
अगर आप घर में घोड़ों की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो याद रखें कि उनका रंग सफेद होना चाहिए. सफेद रंग सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. इसलिए सफेद घोड़ों की तस्वीर लगाने से घर और ऑफिस से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. इसलिए नौकरी और बिजनेस में तरक्की की संभावना प्रबल होती है.
चित्र में कितने घोड़े दिखने चाहिए?
दूसरा बड़ा सवाल यह है कि घर या ऑफिस में लगी घोड़े की तस्वीर में कितने घोड़े होने चाहिए. तो जानिए इसका जवाब. ऐसे किसी भी चित्र में 7 घोड़े होने चाहिए और सातों के चेहरे स्पष्ट दिखाई देने चाहिए. उन घोड़ों को प्रसन्न एवं प्रसन्न अवस्था में दौड़ते हुए देखना चाहिए. इनमें से किसी भी घोड़े पर लगाम नहीं लगानी चाहिए.
घोड़ों की तस्वीर किस दिशा में लगानी चाहिए?
यदि घर में सफेद घोड़े की तस्वीर लगानी हो तो पूर्व दिशा सर्वोत्तम मानी जाती है. कहा जाता है कि ऐसा करने से मान-सम्मान बढ़ने और करियर में उन्नति होने की संभावना रहती है. यदि आप इसे हॉल में स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, तो इसे दक्षिण दिशा में स्थापित करना सबसे अच्छा है. प्रमोशन पाने के लिए घर की उत्तर दिशा में घोड़े की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है.
कार्यालय में कहां रखना अच्छा है?
ऑफिस में सफेद घोड़े की तस्वीर लगानी हो तो दक्षिण दिशा सर्वोत्तम मानी जाती है. पेंटिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि दौड़ते हुए घोड़े आपके ऑफिस के अंदर की तरफ हों. अगर किसी कारणवश आप अपने घर या ऑफिस में सफेद घोड़े की तस्वीर नहीं लगा सकते हैं तो घर के मुख्य द्वार के पास घोड़े की मूर्ति लगाएं. इस घोड़ी का मुख घर के बाहर दिखना चाहिए. ऐसा करने से सभी रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
घर में लगा ली ऐसे घोड़ों की तस्वीर तो लबाबलब भरेगी तिजोरी और सक्सेस कदमों में होगी