डीएनए हिंदीः हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जिनका स्वभाव कभी किसी को दुख देने वाला नहीं होता है. वह अकसर ही लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं लेकिन इसके बाद भी उनके संबंध किसी एक मोड़ पर आकर छोटी सी बात या गलतफमी पर खत्म हो जाते हैं, असल में ये सारी ही चीजें किसी एक खास राशिवालों के से साथ ज्यादा होता है.

सीधे शब्दों में कहें तो 5 राशियों के जातकों के ग्रह और नक्षत्र ऐसे होते हैं जो उनके अच्छे कर्मों का फल नहीं देते, बल्कि उनके नेक और अच्छे कर्म भी लोगों को कई बार गलतफहमी के कारण सही नहीं लगते. तो चलिए जानें वो अनलकी राशियां कौन सी हैं.

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वाले मेहनती और लगनशील होते हैं और ये जिस काम को करने की ठान लें उसे पूरा किए बगैर हार नहीं मानते. कई बार ये किसी की हेल्प के लिए भी इतने जूनुनी हो जाते हैं कि इसके लिए किसी भी स्तर तक चले जाते हैं और यहीं इनसे चूक होती है, लोग इनके जूनुक को और निस्वार्थ मदद पर भी उंगली उठाने लगते हैं. कई बार उनके कदम से सामने वालों को भी चोट लग जाती है और बड़ाई की जगह उनकी बुराई शुरू हो जाती है. इस राशि के लोग कलात्मक गुणों से धनी और साफ दिल के होते हैं लेकिन मंजिल पाने की धुन में कुछ ऐसा भी कर जाते हैं कि लोग इन्हें स्वार्थी, धोखेबाज और मतलबी तक कह डालते हैं.

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों एक समय में कई चीजों पर काम करते हैं और सबको खुश रखने के चक्कर में खुत ही बुरे बन जाते हैं . ये अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिवानगी की हद तक चले जाते हैं. ऐसे में यह कई चीजों की अनदेखी भी कर जाते हैं. इनका यही स्वभाव कई बार इन्हें लोगों की नजरों में मतलबी और धोखेबाज तक बना डालता है जबकि ऐसा होता नहीं है. इनके स्वाभव की एक और खास बात होती है कि यह बहुत भावुक होते हैं. भावुकता में यह लोगों की हद से आगे जाकर मदद भी कर देते हैं लेकिन फिर भी इन्हें लोग गलत ही समझ लेते हैं.

सिंह राशि 

सिंह राशि जातक कई बार खुद को इतना बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं कि सामने वाला इनकी आदतों को गलत मान लेता है. इनकी चाहत होती है कि यह हमेशा आगे और ऊपर रहें. अपनी इस चाहत को पूरी करने के लिए यह किसी हद तक जा सकते हैं. वैसे मेहनती और लगनशील भी इस राशि के लोग खूब होते हैं लेकिन अपने आपको बेस्ट बताने के लिए यह दूसरों की अनदेखी कर जाते हैं. इनका यह स्वभाव कई बार इनके अपनों को भी कष्ट दे जाता है और लोग इन्हें मतलबी कहने लगते हैं.

तुला राशि

तुला राशि के लोगों में यह बड़ी खूबी होती है कि वह लाइफ को बहुत संतुलित करके चलते हैं. किसी बात को लगा बुझाकर कहना इनकी आदत नहीं होती है. जो कहना होगा वह मुंह पर कह देंगे. वैसे इस राशि के लोग कलात्मक स्वभाव के होते हैं. अपने लक्ष्य और काम के प्रति यह बेहद जिम्मेदार रहते हैं. अपनी धुन के भी यह बड़े पक्के होते हैं और अगर कुछ ठान लिया तो फिर किसी भी हद जाने से नहीं कतराते हैं. इनका यह गुण इन्हें जहां सफल बनाता है वहीं लोगों की नजरों में इन्हें मतलबी भी बना देता है.

कुंभ राशि 

निस्वार्थ विचारधारा और भावनाओं वाले कुंभ राशि के जातकों को भी लोग कई बार गलत समझ लेते हैं, जबकि ये  गंभीर और अपने काम से मतलब रखने वाले होते हैं. बेमतलब की किसी के साथ समय बिताना और इधर-उधर की करना इन्हें पसंद नहीं होता है. शनि की राशि होने के कारण इस राशि के लोग किसी के साथ पक्षपात नहीं करते हैं. कोई इनका कितना भी अपना हो वह गलत होगा तो वह गलत का साथ नहीं देंगे. इस वजह से लोग इन्हें कुछ स्थितियों में धोखेबाज तक कहने लगते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5 zodiac become failure even after doing everything well rashiyon ka nature behaviour prediction
Short Title
सब-कुछ अच्छा करके भी अपयश के भागी बनते हैं इन 5 राशियों के जातक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Most Unlucky Zodiac:
Caption

Most Unlucky Zodiac:

Date updated
Date published
Home Title

सब-कुछ अच्छा करके भी अपयश के भागी बनते हैं इन 5 राशियों के जातक