डीएनए हिंदीः नवरात्रि में नौ दिन मां दुर्गा की पूजा विधि विधान के साथ करने से व्यक्ति की सभी मंगलकामनाएं जरूर पूर्ण होती हैं. इस दौरान लोग मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के जतन करते (Navratri Puja) हैं. वैसे तो मां सभी को आशीर्वाद देती हैं, लेकिन अक्सर कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि उनकी पूजा से में देवी मां प्रसन्न हैं या नहीं या पूजा (Puja Vidhi) सफल हुई या नहीं. आपको बता दें कि मां शक्ति के 9 दिनों तक चलने वाले उपवास और पूजा-आराधना में कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं जिससे यह समझा जा सकता है कि आपकी पूजा सफल हो हो गई है और माता रानी आप से प्रसन्न हैं. ऐसे में अगर आपके मन में भी ये सवाल उठता (Navratri Puja Sanket)  है तो आइए आपको बताते हैं इन 5 संकेतों के बारे में, जिससे आप इस बात का पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

जयंती उगना

नवरात्रि में कलश स्थापना की जाती है और कलश स्थापना में जौ या जयंती भी लगाया जाता है. ऐसे में अगर नवरात्रि में जयंती अगर सही तरह से कलश में उग जाए और उसमें सिर्फ एक-दो सफेद रंग के जौ उग जाएं तो समझ जाएं माता दुर्गा आपसे प्रसन्न हैं और आपकी पूजा सफल हो गई है.

अखंड दीप

कलश स्थापना के अलावा नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक माता दुर्गा के सामने अखंड दीप जलाया जाता है. ऐसे में अगर वह दीप नौ दिनों तक एक जैसा ही जलते रहे या दीपक बिना खंडित हुए जले तो समझ जाइए माता दुर्गा आपसे प्रसन्न हैं.

Neechbhang Rajyog 2023: सूर्य के गोचर से नीचभंग राजयोग, 4 दिन बाद इन तीन राशियों की हो जाएगी चांदी, खूब मिलेगा धन

घर में रहे खुशी का माहौल

इसके अलावा अगर नवरात्रि के दौरान पूरे घर में हंसी-खुशी का माहौल बना रहे और किसी से वाद-विवाद न हो रहा हो, सभी सदस्य परस्पर रह रहे हों या परिवार में एक-दूसरे के साथ अच्छा मेल मिलाप हो तो समझ जाएं माता दुर्गा आपसे प्रसन्न हैं.

शुभ समाचार

नवरात्रि के दौरान अगर परिवार के किसी भी सदस्य को या खुद जातक को अगर कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होती है तो  इसका मतलब है माता दुर्गा आपके पूजन से अति प्रसन्न हैं. क्योंकि इस दौरान माता दुर्गा के आशीर्वाद से ही शुभ समाचार की प्राप्ति होती है.

सपने में मां भगवती का आना

इसके अलावा नवरात्रि के दिनों में माता दुर्गा किसी भी रूप में आपको सपने में दिखाई दें, तो समझ जाना चाहिए कि आपकी पूजा सफल है और आप पर माता दुर्गा का कृपा है. बता दें कि इस दौरान मां भगवती कन्या, सुहागन महिला या किसी सुहागन वृद्धा के रूप में आपको स्वप्न में दिखाई दे सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5 signs during navratri or durga puja significance indicates good luck prosperity puja safal hone ke sanket
Short Title
नवरात्रि में दिखें ये संकेत तो समझिए सफल हुई आपकी पूजा, मां दुर्गा हैं प्रसन्न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Navratri Puja Sanket
Caption

नवरात्रि में दिखें ये संकेत तो समझिए सफल हुई आपकी पूजा, मां दुर्गा हैं प्रसन्न 

Date updated
Date published
Home Title

नवरात्रि में दिखें ये संकेत तो समझिए सफल हुई आपकी पूजा, मां दुर्गा हैं प्रसन्न 

Word Count
503