डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की राशि और कुंडली से ही उसके व्यक्तित्व से लेकर व्यवहार, गुण और अवगुणों को जाना जा सकता है. हर व्यक्ति पर उसकी राशि, ग्रह नक्षत्र और कुंडली का एक अलग प्रभाव पड़ता है. यह उनके गुण अवगुण से लेकर स्वभाव पर भी असर डालता है. यही वजह है कि कुछ लोगों का स्वभाव शांत होता है तो कुछ लोग हर मुश्किल घड़ी में साथ देते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप अपनी लाइफ के सभी सीक्रेट्स बता सकते हैं. गलत बातों पर ये प्यार तो नहीं जताते, लेकिन एक सही दिशा दिखाकर मदद जरूर करते हैं. इतना ही नहीं आपकी बातों को गुप्त रख सकते हैं.
ये बेझिझक सभी से बात कर लेते हैं. साथ ही दूसरे को भी सहज महसूस कराते हैं. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी राशियों का जिक्र किया है, जिन के जातकों पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. ये आपकी मन की बातों को इधर से उधर नहीं करेंगे. आइए जानते हैं कौन सी राशि के हैं वे लोग, जिन पर भरोसा किया जा सकता है.
रावण वध से पहले भगवान राम ने क्यों रखा था नौ दिन का व्रत, पढ़ें ये पौराणिक कथा
वृषभ
वृषभ राशि के लोग जल्द ही घुलमिल जाते हैं. यह व्यवहारिक होने के साथ ही दिल से मित्रता निभाते हैं. इस राशि के लोगों में बहुत सारी क्वालिटी होती हैं. ये अपने विचारों को खुलकर सामने रखते हैं, लेकिन दूसरों की बातों को इधर से उधर नहीं करते. उन्हें अपने मन में रखकर इसका जिक्र किसी दूसरे के सामने नहीं करते. हालांकि यह बहुत सौम्य बनने के चक्कर में बिल्कुल नहीं रहते हैं. जैसे अंदर से हैं वैसे ही बाहर से दिखते हैं. हर मुद्दे पर बेधड़क अपने विचार रखते हैं. इनकी कुछ बातों पर लोग बुरा मानते हैं, लेकिन भरोसेमंद इंसान होने के चलते इनसे बनाकर रखते हैं.
मिथुन
मिथुन राशि के लोग एक अच्छे दोस्त साबित होते हैं. ये जानकर ही नहीं अनजान लोगों से भी बेझिझक बात कर लेते हैं. इनकी यही क्वालिटी इन्हें मिलनसार बनाती है. मिथुन राशि के लोग अपने आसपास के लोगों को इतना सहज महसूस कराते हैं कि वो अपने राज साझा करने से भी नहीं कतराते हैं. जल्द ही दोस्ती बनाकर सभी के राज जान लेते हैं, लेकिन उन्हें मन में रखते हैं. दोस्ती में भरोसा न तोड़ने के साथ ही अनजान शख्स को भी गलत सलाह नहीं देते. इनकी यही क्वालिटी अपने दोस्त और आसपास के लोगों का विश्वास जीत लेती है. इनका फ्रेंड सर्कल भी बड़ा होता है, जिसमें ज्यादातर लोग इन पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. इस पर ये खरे भी उतरते हैं.
आज बुध ग्रह गोचर से चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, तरक्की के खुलेंगे नए रास्ते
तुला
इस राशि के लोग भरोसेमंद और अच्छे दोस्त होते हैं. यह अपने करीबी या दोस्त के सभी राज को अपने जहन में रखते हैं. इस राशि के लोगों का संतुलित दृष्टिकोण निष्पक्षता सुनिश्चित करता है. यह भेदभाव नहीं करतें. रिश्तों के प्रति ईमानदार रहते हैं. ये दूसरों से अपनी आलोचना बहुत ही ध्यान से सुनते हैं. इनमें जरूरत पड़ने पर सुधार भी करते हैं, यह बहुत ही ज्यादा विचार करते हैं. इस राशि के लोग बातचीत और विचारों को साझा करने में काफी अच्छे माने जाते हैं. यह लोगों को पूरी ईमानदारी के साथ सही सलाह देते हैं.
मीन
मीन राशि के लोग दोस्ती दिल से निभाते हैं. इस वजह से कई बार यह अपना नुकसान तक कर लेते हैं. यह जल्द ही मेल जोल बढ़ा लेते हैं. मीन राशि वाले किसी भी बात पर गहराई से सोचते हैं. सही होने पर हर पूर्ण समर्थ करते हैं. ये भरोसेमंद होते हैं. लोगों की बातों को मन में दबाकर रख लेते हैं. एक की बात को दूसरे के सामने कभी नहीं कहते. साथ ही किसी की गुप्त बातों को जानकार फायदा नहीं उठाते.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भरोसेमंद होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनसे बेधड़क शेयर कर सकते हैं अपने मन की बात