डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह बुद्धि, तर्क क्षमता, नौकरी, व्यापार, लेखन और धन का भी कारक होता है. बुध ग्रह मिथुन राशि और कन्या राशि के स्वामीग्रह माने जाते हैं.  21 अप्रैल 2023 शुक्रवार को बुध ग्रह दोपहर 01 बजकर 25 मिनट पर मेष राशि में वक्री होने जा रहा है और 4 राशियों पर बुध का वक्री होना दुखों का कारण बनेगा.

बुध के राशि परिवर्तन या वक्री चाल से सभी के जीवन पर असर पड़ता है. 21 अप्रैल के बाद बुध ग्रह 23 मई को अस्त हो जाएंगे, फिर 10 मई को उदय होंगे और बाद में 15 मई को मार्गी होंगे. तो चलिए जानें किन चार राशियों के लिए 21 अप्रैल से कष्टकारी दिन शुरू होंगे और इस कष्ट को कैसे कम किया जा सकता है.

अप्रैल माह में गुरु चांडाल सहित बन रहे हैं ये 2 विनाशकारी योग, इन 3 राशियों की बढ़ सकती है मुसीबत

वृषभ राशि : आपकी राशि के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं बुध का वक्री गोचर बारहवें भाव में होने जा रहे हैं. आपके खर्चे बढ़ जाएंगे. नौकर में चुनौती का सामान करना पड़ सकता है. व्यापार में नुकसान उठाना पढ़ सकता है. करियर में सफलता की संभावना कम है. परिवार के लोगों के साथ आपका तालमेल कम बैठेगा.
 
कर्क राशि : आपकी राशि के बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और वे दसवें भाव में वक्री होंगे. इस गोचर के कारण बुध नौकरी और व्यापार में रुकावट आएगी. कार्यक्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक खर्चें होंगे. लंबी दूरी की यात्रा से हानि हो सकती है. जीवनसाथी से मतभेद उभर सकते हैं.

कन्या राशि : बुध आपकी राशि के पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं जो आपके आठवें भाव में वक्री होंगे. आठवें भाव में बुध का होना शुभ नहीं माना जाता है. आपको हर क्षेत्र में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको संयम और सावधानी के साथ रहना होगा. सेहत का भी ध्यान रखना होगा. पारिवार में भी तनाव रहेगा.

अप्रैल में बड़े ग्रहों की चाल और सूर्य ग्रहण से कर्क-सिंह-तुला समेत इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, जानें आपके लिए कैसा होगा ये माह  

मकर राशि : बुध आपकी राशि के छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो आपके चौथे भाव में वक्री होने जा रहे हैं. इस दौरान आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे. नौकरी के लिए यह समय अच्छा नहीं है. व्यपार में फायदे को लेकर आशंका है. जातकों के ख़र्चों में वृद्धि हो सकती हैं. परिवार से संबंधों के लिहाज से भी समय ठीक नहीं है.

बुधग्रह के बुरे प्रभाव को कम करने के अचूक उपाय

1-बुध ग्रह के बुरे असर को कम करने के लिए ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः मंत्र का जाप रोज करना होगा.

2-गणेश जी के शक्तिशाली मंत्र ॐ गं गणपतये नमः का जाप करना आर्थिक संकट से बचाएगा.

3-हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाना ग्रह कष्ट को काटेगा.

4-हर बुधवार भगवान गणेश को 21 दूर्वा चढाएं

5-हरा वस्त्र, हरी सब्जी, हरे मूंग की दाल तथा हरे रंग की वस्तुओं का दान करे

ये पांच उपाय कर आप बुध ग्रह के बुरे प्रभावों का असर कम कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
4 zodiac going very bad economic condition Mercury Transit side effects money crisis occur budh gochar Nuksan
Short Title
इन 4 राशियों की आर्थिक हालत होने वाली है बहुत खराब, बुध वक्री होते ही होगा असर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Budh Grah Gochar Effects on Zodiac
Caption

Budh Grah Gochar Effects on Zodiac

Date updated
Date published
Home Title

इन 4 राशियों की आर्थिक हालत होने वाली है बहुत खराब, बुध वक्री होते ही टूटेगा दुखों का पहाड़