डीएनए हिंदी: शास्त्रों की मानें तो हमारे जीवन में कुंडली की तरह ही रत्न शास्त्र का बड़ा प्रभाव पड़ता है. ​विधि विधान के साथ कुछ रत्नों को धारण करने से सोई किस्मत भी चमक जाती है. करियर से लेकर रिलेशनशिप, आर्थिक तंगी और बाधाओं से छुटकारा मिलता है. रत्नों का सकारात्मका प्रभाव जीवन पर पड़ता है. हालांकि इसके लिए रत्न धारण करने से पहले किसी ज्योतिष से सलाह जरूर लें. इसी के बाद रत्न धारण कर लें. इसे कुछ ही दिनों में अंतर दिख जाएगा. अगर आपको धन की आवक चाहते हैं तो इन रत्नों को धारण कर सकते हैं. इसे इनकम के नए सोर्स बनेंगे. घर में बरकत बढ़ेगी.

राशि के हिसाब से धारण करें ये रत्न

पितृपक्ष के 16 दिनों में से ये 4 दिन होते हैं बेहद खास, जानें इन तिथियों का महत्व और किसका कर सकते हैं श्राद्ध

सिट्रीन सुनहला रत्न  

जीवन में सुख समृद्धि और पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो सिट्रीन यानी सुनहला रत्न धारण कर सकते हैं. रत्न शास्त्र के अनुसार, इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है. सकारात्मक ऊर्जा के साथ ही कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ती है. साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. धन के नए सोर्स बनते हैं. कर्ज और धन की तंगी दूर हो जाती है. हालांकि इस रत्न को धारण करने से पूर्व ज्योतिषाचार्य से जरूर जान लें. इसकी वजह गलत तरीके से पहनने पर रत्न विपरीत असर दिखाता है.

ग्रीन जेड स्टोन

ग्रीन जेड स्टोन को धारण करना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह रत्न फलदायक भी साबित होता है. मान्यात है कि इस रत्न को धारण करने पर सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढ़ोतरी होती है. हर काम में भाग्य साथ देने लगता है. इसे धारण करने से व्यक्ति के द्वारा लिए गए, ज्यादातर फैसले सही साबित होते हैं. खासकर निवेश के मामलों में यह लोग सटीक होने लगते हैं. बदले में धन की बढ़ोतरी होने पर इसका फायदा भी मिलता है.  

Surya Grahan 2023: पितृपक्ष की इस तिथि में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल से लेकर ग्रहण की अवधि और असर

पाइराइट फूल्स गोल्ड

पाइराइट स्टोन को फूल्स गोल्ड भी कहा जाता है. यह रत्न बंद से बंद किस्मत वालों के भाग्य को भी जगा देता है. इस रत्न के धारण करते ही व्यक्ति की तरक्की दिन दोगुनी तरीके से होती है, जिन लोगों को दिन रात की मेहनत के बाद भी अच्छे फल नहीं मिल पाते हैं. वह ज्योतिषाचार्य की सलाह और विधि विधान के बाद इस रत्न को धारण कर सकते हैं. कुछ ही दिन में इसका असर भी दिखने लगेगा. 

गारनेट स्टोन

इस रत्न को धारण करना भी शुभ फलदायक होता है. इसे आर्थिक समस्या दूर हो जाती है. व्यक्ति को जीवन में बीमारियों और कलेश से छुटकारा मिलता है. आर्थिक रूप से मजबूती आती है. इनकम के नए सोर्स बनते हैं. थोड़ी सी मेहनत पर ही व्यक्ति को धन लाभ होने लगता है. व्यक्ति के जीवन में सुख सुविधाओं की वृद्धि होती है. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
4 gemstones attract money and good luck wear pyrite stone garnet stone green z improve financial and health
Short Title
कर्ज और आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो धारण कर लें ये रत्न, जमकर आएगा पैसा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gemstones Benefits
Date updated
Date published
Home Title

कर्ज और आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो धारण कर लें ये रत्न, जमकर आएगा पैसा, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

Word Count
546