डीएनए हिंदीः ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजुमदार के अनुसार चंद्र ग्रहण का असर कई राशियों पर ग्रहण की तरह ही होगा, तो चलिए जानें मेष से लेकर मीन तक पर क्या और कैसा असर चंद्र ग्रहण का होगा.

मेष :- भावनात्मक रूप से अपने आपको कमजोर पा सकते हैं, अफसोस की वजह से टाइम किल करेंगे और आपके सामने आया अवसर चला जाएगा.

वृष :- किसी व्यक्ति को लंबे समय से बीमारी है तो उस व्यक्ति की बीमारी ठीक हो सकती है. जो लोग बिजनेस में हैं उनकी आय में वृद्धि हो सकती है.

मिथुन राशि:-भाग्य का साथ प्राप्त होगा. आय में वृद्धि भी होगी. निवेश के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा.

कर्क:- विदेश जाने के योग बन रहे हैं. नौकरी करने वालों को प्रमोशन और नौकरी मिल सकती है.

सिंह :- जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है उनसे शादी के योग बन रहे हैं. वाणिज्यिक लोगों को इस समय सबसे ज्यादा फायदा होगा.

कन्या :- सेहत का ध्यान रखें खसकर पैरों का और पेट का.

तुला :- कार्यक्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त हो सकती है. जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है उनका विवाह योग बन रहा है.

वृश्चिक :- बोरिंग से दिन जाएंगे और प्रोडक्टिविटी कमजोर होने का असर आपके काम पर दिखेगा. नौकरी पर संकट है.

धनु राशि :- पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ सकता है. लंबे समय से चल रही बीमारी खत्म हो सकती है.

मकर :- नई नौकरी बेहतर सैलरी या नया बिजनेस का बहुत अच्छा योग है. आलस ना करें काम में जुट जायें.

कुम्भ राशि:- आलस और काम का दबाव बढ़ने से कई काम मन मार कर पड़ेंगे. मन उदास रहेगा और कई बार गुस्से के कारण संबंध खराब हो सकते हैं.

मीन राशि:-मीन राशि वालों को इस समय पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. जो लोग नई नौकरी ढूंढ रहे हैं उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है.

चंद्र ग्रहण लगने पर करें ये उपाय:-

“ॐ क्षीर-पुत्राय विद्महे .अमृत-तत्त्वाय धीमहि” का जाप करें.
तन्नो सोमः प्रचोदयात् ॥
का कम से कम 11 बार जाप करें.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
3 zodiac sign affected by Grahan know hows effect of lunar eclipse on 5 may rest zodiac signs
Short Title
इन 3 राशियों पर लग रहा ग्रहण, बाकी पर जानिए कैसा होगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
effect of lunar eclipse on 5 may
Caption

effect of lunar eclipse on 5 may

Date updated
Date published
Home Title

इन 3 राशियों पर लग रहा ग्रहण, बाकी पर जानिए कैसा होगा चंद्रमा का प्रभाव