डीएनए हिंदी: (Bedroom Vastu Tips) हर कोई जीवन में सुख शांति और धन संपत्ति पाना चाहता है, लेकिन कुछ लोगों के दिन रात मेहनत करने पर भी उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होती. घर में कलेश और आर्थिक स्थिति खराब ही बनी रहती है. शास्त्रों की मानें तो इसकी वजह वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि वास्तु के सही न होने पर आपकी सारी मेहनत पानी में जाने के बराबर हो सकती है. इतना ही नहीं वास्तु दोष के चलते जीवन में दुखों का पहाड़ और अनहोनी की संभावना बनी रहती है.
वास्तु का महत्व जितना घर मकान के मुख्य द्वार को दिया गया है. उतना ही बेडरूम को दिया गया है. ऐसा माना जाता है कि बेडरूम में इन तीन चीजों का होना या फिर गलत दिशा में रखता होना. आपके जीवन को दुख से भर सकता है. ऐसे में इन तीन चीजों आज ही बैडरूम से बाहर कर दें. अगर यह संभव नहीं है तो इसकी दिशा बदल दें.
बेडरूम में सामने न रखें शीशा
अगर आपके बेड रूम में शीशा लगा हुआ है तो इसे तत्काल हटा दें. अगर ऐसा संभव नहीं है तो कोशिश करें कि यह बेड के सामने न हो. बेड के सामने शीशा रखने से नकारात्मकता आती है. इसमें लेटते समय मुंह दिखने पर व्यक्ति के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसकी वजह से आप हमेशा परेशान रहेंगे.
बेड के सामने न रखें टीवी
बेडरूम में भूलकर भी टीवी न रखें. टीवी में लेटते समय चेहरा दिखने की वजह से नकारात्मकता आती है. इसे आप जीवन में आलस्य भर जाता है. साथ ही स्वास्थ्य पर भी खराब प्रभाव पड़ता है. कमरे में टीवी रखने की वजह से लंबे समय तक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए टीवी को बेड रूम से बाहर कर दें. इसे उस दिशा में लगाएं. जहां सोते समय आपका चेहरा टीवी में न दिखाई दें.
सिखों के सर्वोच्च अकाल तख्त के ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने छोड़ा पद, ज्ञानी रघुबीर होंगे नए जत्थेदार
बेडरूम से निकाल दें ऐसी तस्वीरें
अगर आपके बेडरूम में पेंटिंग लगी हुई हैं तो इन पर जरूर ध्यान दें. सूर्य डूबने से लेकर टूटते जहाज जैसी पेंटिंग को कमरे से बाहर कर दें. यह आपके हंसते खुलते जीवन को प्रभावित करती है.कमरे में लगी इन पेंटिंग का नकारात्मक असर पड़ता है. यह जीवन में दुख लेकर आती है. यह वास्तु दोष को प्रभावित करती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TV समेत बेडरूम में लगा रखी हैं ये 3 चीजें तो तुरंत निकाले बाहर, बड़ी अनहोनी से होगा बचाव