डीएनए हिंदी: आज यानी 17 मार्च को होलिका दहन के बाद कल रंगों वाली होली खेली जाएगी. वहीं इस बार होली (Holi 2022) पर सूर्य और चंद्रमा के एक दूसरे के केंद्र में होने से गजकेसरी योग बना रहे हैं. इसके अलावा केदार योग और वरिष्ठ योग भी बन रहे हैं. एक साथ 3 शुभ योग बनने के चलते इस बार की होली कुछ राशि वालों के लिए खास रहने वाली है. आइए जानते हैं कि इन राजयोगों का किस राशि के जातकों पर कैसा असर पड़ेगा.
मेष (Aries):
मेष राशि वालो के लिए ये योग शुभ रहने वाले हैं. कार्यक्षेत्र में उन्नति की संभावना है. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे. पिता की सेहत का ध्यान रखें.
वृषभ (Taurus):
इन योगों के कारण आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है. बाहर खाना खाते हुए सावधान रहें. किसी पुराने निवेश का अचानक आपको लाभ प्राप्त हो सकता है.
मिथुन (Gemini):
विवाह की बात चलाने या किसी को प्रपोज करने के लिए उत्तम योग है. यदि विवाहित हैं तो अपने जीवनसाथी से बहस करने से बचना बेहतर होगा. माता का स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में विशेष सम्मान प्राप्त होगा.
कर्क (Cancer):
भाई-बहन से कोई लाभ प्राप्त होने की संभावना है. छोटी यात्रा के योग हैं. यदि निवेश करने का सोच रहे हैं तो उसकी प्लानिंग के लिए उत्तम समय है.
सिंह (Leo):
यह योग आपको समाज में प्रतिष्ठा दिलाएगा. किसी पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, खान-पान का ध्यान रखें.
कन्या (Virgo):
पुराने शत्रु इस योग के प्रभाव में आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे. गुस्से को नियंत्रित रखें अन्यथा समस्या और अधिक बढ़ने के आसार हैं. यात्रा से बचना उत्तम होगा.
तुला (Libra):
इस योग के प्रभाव में जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण स्थिति बनने के योग हैं. संतान के लिए यह योग शुभ रहेगा. किसी करीबी से विशेष धन-लाभ प्राप्त होगा.
वृश्चिक (Scorpio):
इन योगों के प्रभाव में आपके कार्यक्षेत्र में शत्रु अधिक सक्रिय होते दिख रहे हैं. माता से कोई विशेष लाभ होगा. परिवार में कोई शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता का वातावरण रहेगा.
धनु (Sagittarius):
इन योगों के प्रभाव में खान-पान की वजह से अस्पताल जाने की संभावना है. पिता से कोई उपहार प्राप्त होगा.
मकर (Capricorn):
इन योगों के प्रभाव के कारण आपका रक्तचाप अधिक रहेगा और हृदय संबंधित समस्या की सभावना है. प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे. यात्रा करते हुए सावधान रहें दुर्घटना की संभावना है.
कुम्भ (Aquarius):
इस दिन घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे. विरासत में सम्पत्ति मिलने की विशेष सम्भावना है. पुराने झगडे सुलझेंगे और परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
मीन (Pisces):
सरकार अथवा किसी सरकारी व्यक्ति से लाभ प्राप्त होगा. परिवार में कोई शुभ समाचार मिलेगा. इस दिन माता के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधान रहें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
- Log in to post comments
Holi 2022 पर बन रहे 3 राजयोग, जानें किस राशि के जातकों पर पड़ेगा कैसा असर