डीएनए हिंदी: आज यानी 17 मार्च को होलिका दहन के बाद कल रंगों वाली होली खेली जाएगी. वहीं इस बार होली (Holi 2022) पर सूर्य और चंद्रमा के एक दूसरे के केंद्र में होने से गजकेसरी योग बना रहे हैं. इसके अलावा केदार योग और वरिष्‍ठ योग भी बन रहे हैं. एक साथ 3 शुभ योग बनने के चलते इस बार की होली कुछ राशि वालों के लिए खास रहने वाली है. आइए जानते हैं कि इन राजयोगों का किस राशि के जातकों पर कैसा असर पड़ेगा.  

मेष (Aries):

Rashi Parivartan 2022: शुक्र करेगा धनु राशि में प्रवेश, इन 5 राशियों की  चमकेगी किस्मत | DNA HINDI

मेष राशि वालो के लिए ये योग शुभ रहने वाले हैं. कार्यक्षेत्र में उन्नति की संभावना है. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे. पिता की सेहत का ध्यान रखें. 

वृषभ (Taurus):

Taurus

इन योगों के कारण आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है.  बाहर खाना खाते हुए सावधान रहें. किसी पुराने निवेश का अचानक आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. 

मिथुन (Gemini):

Horoscope for April 27 by Astro Sundeep Kochar: Geminis manage money,  Pisceans be realistic! | Culture News | Zee News

विवाह की बात चलाने या किसी को प्रपोज करने के लिए उत्तम योग है. यदि विवाहित हैं तो अपने जीवनसाथी से बहस करने से बचना बेहतर होगा. माता का स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में विशेष सम्मान प्राप्त होगा.

कर्क (Cancer):  

Mars 20 जुलाई तक रहेंगे Cancer राशि में, जानें आपकी Zodiac Sign पर असर |  Mangal Gochar Mars will live in Cancer till July 20 know the effect on your  zodiac sign | Hindi News,

भाई-बहन से कोई लाभ प्राप्त होने की संभावना है. छोटी यात्रा के योग हैं. यदि निवेश करने का सोच रहे हैं तो उसकी प्लानिंग के लिए उत्तम समय है.

सिंह (Leo):

Horoscope for July 17 by Astro Sundeep Kochar: Stay patient Leos, Virgos  will have a good day | Culture News | Zee News

यह योग आपको समाज में प्रतिष्ठा दिलाएगा. किसी पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, खान-पान का ध्यान रखें.

कन्या (Virgo):

कन्या राशिफल जुलाई 2020: नौकरी और व्यवसाय में मिलेगी तरक्की, सेहत का रखना  होगा विशेष ध्यान | Jansatta

पुराने शत्रु इस योग के प्रभाव में आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे. गुस्से को नियंत्रित रखें अन्यथा समस्या और अधिक बढ़ने के आसार हैं. यात्रा से बचना उत्तम होगा. 

तुला (Libra):

Horoscope for August 4 by Astro Sundeep Kochar: Health issues will be  resolved Librans, focus on your work Pisceans | Culture News | Zee News

इस योग के प्रभाव में जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण स्थिति बनने के योग हैं. संतान के लिए यह योग शुभ रहेगा. किसी करीबी से विशेष धन-लाभ प्राप्त होगा.

वृश्चिक (Scorpio):

Scorpio

इन योगों के प्रभाव में आपके कार्यक्षेत्र में शत्रु अधिक सक्रिय होते दिख रहे हैं. माता से कोई विशेष लाभ होगा. परिवार में कोई शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता का वातावरण रहेगा.

धनु (Sagittarius):

Sagittarius

इन योगों के प्रभाव में खान-पान की वजह से अस्पताल जाने की संभावना है. पिता से कोई उपहार प्राप्त होगा.

मकर (Capricorn):

Capricorn

इन योगों के प्रभाव के कारण आपका रक्तचाप अधिक रहेगा और हृदय संबंधित समस्या की सभावना है. प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे. यात्रा करते हुए सावधान रहें दुर्घटना की संभावना है.

कुम्भ (Aquarius):

Aquarius

इस दिन घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे. विरासत में सम्पत्ति मिलने की विशेष सम्भावना है. पुराने झगडे सुलझेंगे और परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
 
मीन (Pisces):

Pisces

सरकार अथवा किसी सरकारी व्यक्ति से लाभ प्राप्त होगा. परिवार में कोई शुभ समाचार मिलेगा. इस दिन माता के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधान रहें.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

 

Url Title
3 raja yog will brighten luck of these zodiac natives know Holi 2022 special horoscope
Short Title
Holi 2022 पर बन रहे 3 राजयोग, जानें किस राशि के जातकों पर पड़ेगा कैसा असर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi 2022 special horoscope
Date updated
Date published
Home Title

Holi 2022 पर बन रहे 3 राजयोग, जानें किस राशि के जातकों पर पड़ेगा कैसा असर