डीएनए हिंदीः नए साल में ग्रहण की शुरूआत सूर्य ग्रहण के साथ होगी और खास बात ये है कि इस दिन पूर्ण, आंशिक और कुंडलाकार ग्रहण तीनों ही होगा. एक ही दिन में तीन तरह का सूर्य ग्रहण नजर आएगा.
ग्रहण के दौरान सूर्य अपने सबसे विचित्र स्वरूप में नजर आएगा. साथ ही एक ही दिन 3 तरह के सूर्य ग्रहण लगेंगे. ये बहुत ही दुर्लभ माना जाता है और यही कारण है इसे खगोलविद् और ज्योतिष शास्त्र में हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दिया गया है. बता दें कि ये दुर्लभ खगोलीय घटना 100 सालों में कभी-कभी ही होती है. तो आइए जानते हैं इस नए साल में लगने वाले सूर्य ग्रहण के बारे में.
कब लगेगा 2023 में हाइब्रिड सूर्य ग्रहण | When will the hybrid solar eclipse take place in 2023
पंचांग के मुताबिक साल 2023 में 20 अप्रैल को हाईब्रिड सूर्य ग्रहण लेगगा. इस सूर्य ग्रहण को दक्षिणी गोलार्ध में देखा जा सकेगा. ऐसे में यह सूर्य ग्रहण सबको दिखाई नहीं देगा. सिर्फ एक मिनट के लिए पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक्समाउथ महाद्वीप पर देखा जा सकेगा. वहीं इस सूर्य ग्रहण को तिमोर लेस्टे में 1 मिनट 15 सेकेण्ड और वेस्ट पापुआ में 1 मिनट 10 सेकेंड तक दिखाई देगा. वह भी सूर्य ग्रहण के ठीक पहले और उसके ठीक बाद.
कब-कब होता है हाईब्रिड सूर्य ग्रहण | Hybrid solar eclipse happens every now and then
हाईब्रिड सूर्य ग्रहण आमतौर पर हर 2 से 5 साल पर लगता है. जबकि 21वीं सदी में सिर्फ 3.1 प्रतिशत सूर्य ग्रहण ही हाईब्रिड माने गए हैं. इस प्रकार कुल 224 में सिर्फ 7 सूर्य ग्रहण ही हाईब्रिड थे. बता दें कि इससे पहले साल 2013 में हाईब्रिड सूर्य ग्रहण लगा था. जसको कि अफ्रीकाई देशों के लोगों ने देखा था.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Solar Eclipse: इस दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, सौ साल बाद एक ही दिन दिखेगा 3 तरह का ग्रहण