डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, सभी ग्रह एक समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के इस राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) को ग्रहों का गोचर भी कहते हैं. ग्रहों के गोचर (Grah Gochar 2023) करने से संबंधित राशि जातक प्रभावित होते हैं. अब सुर्य देव भी कुंभ राशि में गोचर (Grah Gochar 2023) करने वाले हैं. सुर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है. ग्रहों के राजा सूर्य के गोचर (Surya Gochar 2023) करने से सभी राशि जातकों का जीवन प्रभावित होगा. सुर्य गोचर (Surya Gochar 2023) से राशि जातकों के जीवन पर नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाले हैं. हालांकि तीन राशि जातकों के लिए यह गोचर (Surya Gochar 2023) की अवधि बहुत ही अच्छी रहने वाली है. इनकी आय में वृद्धि हो सकती है और सरकारी नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं.
सूर्य गोचर 2023 (Surya Gochar 2023)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य गोचर 13 फरवरी 2023 को सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर होगा. सूर्य देव इस दिन कुंभ राशि में गोचर करेंगे. यहां पर शनि देव पहले से मौजूद रहेंगे. यानी सूर्य गोचर से शनि-सूर्य की युति होगी. इन दोनों ग्रहों की युति के कारण 3 राशि जातकों का भाग्य अच्छा रहेगा. तो चलिए आपको इन भाग्यशाली राशियों के बारे में बताते हैं.
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
सूर्य गोचर से धनु राशि जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी. धनु राशि जातकों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं हैं. सूर्य गोचर का समय पूर्ण रूप से आपके पक्ष में होगा. आप पूरी मेहनत के साथ तैयारी करें आपको जल्द ही सरकारी नौकरी की खुशखबरी मिल सकती हैं. यदि आप नया काम करने की सोच रहे हैं तो आप अपने पिता के सहयोग से नया काम शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर के सामने इन चीजों के रहने से आता है दुर्भाग्य, बनती हैं वास्तु दोष का बड़ा कारण
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
सूर्य गोचर से कन्या राशि जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपको विरोधियों से बचकर रहने की जरूरत हैं. नौकरी करने वाले जातकों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. हालांकि आपके काम की सराहना भी की जाएगी. समाज में भी आपकी अच्छी छवि बनेगी. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आपको रोज सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए.
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
वृषभ राशि जातकों को सूर्य गोचर से लाभ होगा. जो जातक लंबे समय से नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं उन्हें इस समय अच्छी कंपनी से जॉब ऑपर लेटर मिल सकता है. जो लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं उन्हें भी 15 मार्च तक फायदा हो सकता है. आप किराए के घर में हैं तो आप अपने घर में शिफ्ट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Shiv Navratri 2023: जानें कब से शुरू हो रही है शिव नवरात्रि, इस विधि से करें शिव पूजा और रुद्र पाठ
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
13 फरवरी को सूर्य का गोचर इन तीन राशियों की चमकाएगा किस्मत, मिलेगा सरकारी नौकरी का ऑफर