Which Things Are Auspicious For A Letter Name- किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके व्यक्तित्व, स्वभाव और अन्य कई पहलुओं के बारे में बताता है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अंग्रेजी के पहले अक्षर A से शुरू होने वाले व्यक्तियों को किन देवताओं कि पूजा करनी चाहिए, जानें इनके लिए कौन सी चीजें शुभ होती हैं...
Slide Photos
Image
Caption
A अक्षर वालों की राशि मेष होती है और राशिचक्र की पहली राशि मेष के जातकों का शासक ग्रह मंगल है. इसलिए कहा जाता है कि इस राशि के जातकों को हनुमान जी और माता दुर्गा की पूजा करनी चाहिए, इससे आत्मविश्वास और साहस को बढ़ाता है.
Image
Caption
इसके अलावा A नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला का प्रारंभ है, जिसे “आरंभ” या “शुभ शुरुआत” से जोड़ कर देखा जाता है, राशि में यह पहले आता है. इसलिए प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा करें. इसके अलावा माता दुर्गा और भगवान शिव की आराधना करें.
Image
Caption
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार A अक्षर वाले लोगों के लिए लाल रंग भाग्यशाली रंग होता है, शुभ अंक 1 और 8 है, ऐसे जातक के लिए पूर्व दिशा अनुकूल मानी जाती है और मूंगा A अक्षर वाले लोगों के लिए शुभ रत्न माना जाता है. हालांकि, रत्न धारण करने से पहले ज्योतिष से सलाह जरूर लें.
Image
Caption
इस नाम के जातक को गणेश जी को मोदक, बेसन लड्डू या गुड़ चना का भोग लगाना चाहिए, इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और कार्यों में शुभ फल प्राप्त होते हैं. कोई भी नया काम शुरू करने वाले हैं तो शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को करें. ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करने से शुभ फल प्राप्त होगा.
Image
Caption
इसके अलावा A अक्षर नाम वाले जातकों को प्रत्येक बुधवार को दूर्वा (हरी घास) अर्पित करना चाहिए, मान्यता अनुसार इससे बुद्धि तेज होती है और निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है. साथ ही गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें, खासतौर से तब जब परीक्षा या नौकरी इंटरव्यू से पहले करने पर यह बेहद शुभ फल देता है.
Short Title
A नाम वालों को किस देवी-देवता की करनी चाहिए पूजा? जानें कौन सी चीजें हैं शुभ